० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : एफआईएमटी कालेज के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा “हमारे जीवन में साइबर कानून एवं सुरक्षा महत्वता ” विषय पर वेबिनार आयोजित की गई | इस वेबिनार का आगाज साक्षी पोरवाल ने विश्वविख्यात साइबर कानूनविद्द-लेखक डॉ. (अधिवक्ता) पवन दुग्गल के स्वागत परिचय से किया | अतिथि वक्ता डॉ दुग्गल ने लगभग ढाई सौ से अधिक विधार्थियों तथा कॉलेज फैकल्टी को साइबर जगत की अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए अपने अनुभवों से अवगत कराया |
अपने संबोधन में डॉ दुग्गल ने चेताया कि इन्टरनेट और साइबर स्पेस कोई खेल या मजाक नहीं है | यह हमारी कर्म भूमि है और हमें इन्टरनेट का सम्मान करना चाहिए | यह सच में चिंताजनक है कि कोविड-19 के दौरान साइबर सुरक्षा को लेकर कई गंभीर अपराधों/चुनौतियों को झेलना पड़ा है | जब सिंगापूर एवं वियतनाम जैसे छोटे-छोटे देश कानून बनाकर लागू कर चुके हैं तो भारत जैसा विशाल देश साइबर कानून बनाने/लागू करने में क्यों हिचक रहा है |
गौरतलब है कि डॉ दुग्गल साइबर लॉ यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति हैं तथा साइबर विषय पर 157 पुस्तकें भी लिख चुके हैं. वेबिनार के दौरान सागर पाण्डेय, प्रथम बंसल एवं सुधांशु ने भी कई जिज्ञासापूर्ण सवाल किए जिन्हें डॉ दुग्गल ने अपने अनुभवों के आधार पर तार्किक जवाब भी दिए | वेबिनार का समापन एफआईएमटी कालेज के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रो. एस.एस.डोगरा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ |
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.