० आशा पटेल ०
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा की श्रीमती छाबड़ा के निधन पर जताया शोक-श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकारिता से जुड़े लोग तथा सैकड़ों समाज बन्धुवर।
जयपुर- वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा की धर्मपत्नी संतोष देवी छाबड़ा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके तारों की कूट निवास पर पहुच कर शोक जताया। इस मौके पर शोक संतप्त परिवारजनो को ढाढस बंधाया तथा अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पीएचइडी मंत्री महेश जोशी भी मुख्य मंत्री के साथ थे छाबड़ा के निवास पर विधायक नरपत सिंह राजवी, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' आदि पहले से ही मौजूद थे। सिद्धार्थ नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी आशीष छाबड़ा सहित परिवारजन मौजूद रहे।
लगभग 20 मिनट तक मुख्य मंत्री छाबडा के साथ बतियाते रहे। छाबड़ा ने श्रीमती संतोष देवी छाबड़ा तथा विभिन्न मुख्यमंत्री एवं राजनेताओं के साथ गुजारे गये पलो की चर्चा करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। इस श्रद्धांजलि सभा/तीये की बैठक में विधायक रफीक खान, खोल के हनुमान जी के पदाधिकारी, जैन समाज के एन के सेठी, सुधांशु कासलीवाल, विवेक काला, सुधीर जैन, राजेन्द्र के शेखर,राज कुमार कोठ्यारी,
हेमन्त सोगानी,कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन, विनोद जैन 'कोटखावदा', रुपिन काला, अरुण कोडीवाल, भारतभूषण जैन, उजास जैन,राकेश गोदिका, सहित कई राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनो तथा पत्रकारिता क्षेत्र के कई पत्रकार बन्धु व सैकड़ों समाज बन्धु शोक व्यक्त करने पहुचे। 91 वर्षीय श्रीमति छाबड़ा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.