Halloween Costume ideas 2015

सहा न जाए सर्दी का सितम

0 परिणीता सिन्हा 0

सहा न जाए सर्दी का सितम, 

जब पूरा न हो वसन । 

सहा न जाए सर्दी का सितम, 

जब खुले आसमां के नीचे रहते है हम । 

कइयों के लिए सर्दी बड़ी सुहानी, 

जिनके स्नानागार में हो गरम पानी । 

कइयों के लिए सर्दी का मौसम है बड़ा सुहाना, 

जिनकी थाली में हो गरम खाना । 

जिनके घर है उष्मारोधी, वो नहीं सर्दीविरोधी । 

जिनके बटुए में समुचित विस्तार, 

वो सर्दियो में जाते चौहदी पार । 

जिनके पास सर्दी के घनेरे उपाय, 

वो सर्दी में खूब बनाते कॉफी, चाय । 

हम झेलते है, सर्दी का सितम । 

हम नहीं गुनगुनाते सर्दी में मलहार सनम् । 

हमें गीली लकड़ियां है जलानी । 

हमें क्षुधा की भूख मिटानी । 

हम लगाते प्रभु से आस ।

इस सर्दी में दान में मिल जाए कुछ वसन खास 

ताकि हड्डियां न कँपकँपाए , 

ताकि दाँत न किटकिटाए । 

जब  जब सर्दी का मौसम आए, 

खुले छ्तोंवालों को खूब सताए । 

इन बेबसो पर रहम करो भगवान, 

कितने भी बादल हो 

लेकिन उदित होते रहे सूर्य भगवान । 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget