Halloween Costume ideas 2015

ऑयल एवं गैस सेक्टर में भारतीय निवेश युगांडा की प्राथमिकता- ओरिम अकिलो

० आशा पटेल ० 

जयपुर। युगांडा उच्चायोग द्वारा निवेश को आकर्षित करने हेतु पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ जयपुर में हो रहे तीन दिवसीय रोड शो के पहले दिन निवेशकों का भारी उत्साह रहा। रोड शो का उद्घाटन युगांडा सरकार के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री ओरिम ओकेलो ने वर्चुअल रूप से करते हुए कहा की भारतीय निवेशक यूगांडा की प्राथमिकता हैं एवं उन्हें हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जाएगी ताकि युगांडा के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाई जा सके।

इस अवसर पर भारत में युगांडा की उच्चायुक्त ग्रेस अकिलो ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए युगांडा में व्याप्त निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह आश्वासन दिया की इच्छुक निवेशकों को भारत में स्थित उच्चायोग द्वारा हर संभव सहायता एवं प्राथमिकता दी जायेगी।

पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आश्वासन दिया की पीएचडी चैम्बर युगांडा सरकार के साथ सकारात्मक भागीदारी निभाते हुए युगांडा में निवेश करने हेतु इच्छुक निवेशकों को भारत में स्थित उच्चायोग के साथ मिलकर यथा संभव सहायता एवं मार्गदर्शन करेगा ताकि दोनों देशों के मध्य व्यापर एवं उद्योग में अपेक्षित बढ़ोतरी सुनिश्चित की जा सके।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं भूतपूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एक्जिम बैंक एवं विशिष्ट सचिव नीति आयोग यजुवेंद्र माथुर ने युगांडा में व्यापार एवं निवेश के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला एवं बताया की दोनों देशों के मध्य व्यापार एवं निवेश बढ़ाने की प्रचुर समभावनाएं उपलब्ध हैं जिनका भारतीय निवेशकों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

सत्र में युगांडा सरकार के उद्योग एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से भाग लेते हुए भारतीय निवेशकों को देश में व्याप्त युगांडा में निवेश के अनुकूल वातावरण एवं अवसरों, निवेशकों के लिए टैक्स की प्रणाली, यूगांडा की खनिज सम्पदा एवं उसके दोहन एवं नीतियों और तेल तथा गैस क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक एवं प्रचुर संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री मार्टिन मोहान्जी, निदेशक युगांडा निवेश प्राधिकरण, एंड्रू मुगेरवा, निदेशक, निवेश प्रोत्साहन, युगांडा विकास प्राधिकरण, अबल कागुमेर, आयुक्त, युगांडा राजस्व प्राधिकरण, श्री विन्सेंट के डी, आयुक्त, भूविज्ञान सर्वेक्षण, मलिंगा हनी, निदेशक, पेट्रोलियम, ऊर्जा एवं खनिज मंत्रालय, युगांडा सरकार ने इस सत्र में भाग लिया एवं निवेशकों के प्रश्नों का जवाब दिया।

पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री राजस्थान समिति के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने युगांडा की नीतियों एवं उसके अमेरिका, यूरोप एवं अन्य विकसित देशों के साथ मुक्त व्यापार अनुबंधनों को निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बताया।

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget