Halloween Costume ideas 2015

आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये हवाई टूर पैकेज

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - यात्रियों की अत्यधिक मांग को देखते हुये, कोविड महामारी के बाद पहला थाईलैण्ड का टूर पैकेज दिनांक 23.07.2022 से 28.07.2022 (05 रात्रि एवं 06 दिन) का टूर पैकेज आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा संचालित किया जायेगा। इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉंक में जेम्स गैलरी, बैंकॉंक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।

 इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैण्ड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 59,700/- प्रति व्यक्ति एवं एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य रू0- 69,850/- होगा।

बुकिंग के समय आवश्यक डाक्युमेंट- 1-प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट2-छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डालर। 3-आवेदक की दो फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं) आकार- 3.5Û4.5 सेमी, सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ। इसके अतिरिक्त लखनऊ से लद्दाख (22.06.2022 से 29.06.2022) एवं लखनऊ से नेपाल (22.06.2022 से 27.06.2022 एवं 27.06.2022 से 02.07.2022) हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ूूूण्पतबजबजवनतपेउण्बवउ से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ- 8287930922/8287930908

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget