० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली -नाॅर्थ घौंडा के सैफ़ी मंज़िल स्थित सैफ़ी समाज के बुजुर्ग और 1975 में अमरोहा सैफ़ी महा सम्मेलन के चश्मदीद गवाह जनाब यासीन सैफी बघा वालों का दिल्ली आगमन पर मास्टर अली शेर सैफ़ी ने शानदार इस्तक़बाल किया । सैफ़ी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, भारतीय डाक विभाग से असिस्टेंट पोस्ट मास्टर के पद से रिटायर्ड सैफ़ी डे के संस्थापक तथा सरपरस्त मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने यासीन सैफी साहब को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कुछ महत्वपूर्ण यादगार पुस्तकें भेंट कीं।
यासीन सैफ़ी साहब ने मास्टर अली शेर सैफ़ी साहब और उनकी टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, उन्होंने सन 1975 में सैफ़ी सरनेम अमरोहा सैफ़ी महा सम्मेलन के बारे में लोगों को अपने अनुभव बताए । इस अवसर पर हाजी शहाबुद्दीन सैफ़ी, सैफ़िया एन जी ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहैल सैफ़ी, सैफ़ी काऊन्ट के महा सचिव प्रोफेसर जमील सैफ़ी, व अन्य सैफ़ी समाज के ज़िम्मेदार हज़रात मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें