० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ के युवा एवं उर्जावान अध्यक्ष वैभव गहलोत को जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल द्वारा सलाहकार यूडीएच जी.एस.संधु की उपस्थिति में चौंप में बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भूमि का पट्टा जेडीए के मंथन सभागार में सुपुर्द किया गया।
राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरसीए द्वारा करीब 300 करोड़ रूपये की लागत से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। आरसीए द्वारा स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग ढाई वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। यह वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। जिसमें 75 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। स्टेडियम का निर्माण दो फेजों में किया जायेगा प्रथम फेज में 40 हजार दर्शक क्षमता एवं 11 क्रिकेट पिच, दो अभ्यास मैदान, एक क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोटर्स क्लब, होटल एवं जिम आदि सुविधाऐं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बनायी जायेंगी।
जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में 14 फरवरी 2021 को एम्पावर्ड कमेटी की आयोजित बैठक में आरसीए को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ग्राम चौंप में लगभग 40 हैक्टेयर भूमि जेडीए की नोलेज सिटी में आवंटित किए जाने के प्रकरण में भूमि का डीएलसी दर के 30 प्रतिशत राशि पर आवंटन सशर्त किये जाने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने बताया कि एम्पावर्ड कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा ग्राम चौंप में बनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु आवंटित भूमि का पट्टा जारी किया गया है। आरसीए द्वारा निर्माण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके पश्चात् दो वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। इस स्टेडियम की भूमि प्रस्तावित नॉर्दन रिंग रोड से 1300 मीटर की दूरी पर है।
जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जेडीए सचिव, आरसीए सचिव, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, जोन उपायुक्त-13 सहित आरसीए एवं जेडीए के अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में 14 फरवरी 2021 को एम्पावर्ड कमेटी की आयोजित बैठक में आरसीए को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ग्राम चौंप में लगभग 40 हैक्टेयर भूमि जेडीए की नोलेज सिटी में आवंटित किए जाने के प्रकरण में भूमि का डीएलसी दर के 30 प्रतिशत राशि पर आवंटन सशर्त किये जाने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने बताया कि एम्पावर्ड कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा ग्राम चौंप में बनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु आवंटित भूमि का पट्टा जारी किया गया है। आरसीए द्वारा निर्माण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके पश्चात् दो वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। इस स्टेडियम की भूमि प्रस्तावित नॉर्दन रिंग रोड से 1300 मीटर की दूरी पर है।
जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जेडीए सचिव, आरसीए सचिव, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, जोन उपायुक्त-13 सहित आरसीए एवं जेडीए के अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें