जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएषन की एक बैठक आपीडीए के सीतापुरा में निर्मित नवीन भवन पर आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेष में पेट्रोल-डीजल पर वेट पड़ोसी राज्यों के समान करने एवं प्रदेष स्तर पर एक मूल्य की मांग को लेकर दिनांक 10 अप्रेल 2021 को एक दिन की सांकेतिक एवं दिनांक 25 अप्रेल 2021 से की जा रही अनिष्चित कालीन प्रदेषव्यापी हड़ताल के संबंध में गहनता से विचार विर्मष किया गया और काफी विचार विमर्ष के बाद सभी ने आरपीडीए द्वारा की जा रही इस हड़ताल का सर्मथन कर दिया।
इस प्रकार जयपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप आरपीडीए के आह्वान पर दिनांक 10 अप्रेल 2021 को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल एवं दिनांक 25 अप्रेल 2021 से अनिष्चित कालीन हड़ताल पर रहेगंे।
इस बैठक में जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएषन की कार्यकारीण के चुनाव भी हुये जिसमें लादू सिंह खंगारोत को जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएषन का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर आपीडीए के अध्यक्ष श्री सुनीत बगई, सचिव शंषाक कौरानी तथा अन्य जयपुर जिले डीलर्स उपस्थित थे। बैठक में हड़ताल के पोस्टरों का विमोचन भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें