Halloween Costume ideas 2015

समर्पण संस्था का “ शिक्षा के लिए समर्पण


० आशा पटेल ० 

जयपुर । ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22  में 7वें शिक्षा सहायता कार्यक्रम के तहत कुल चयनित 100 ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता की जाएगी । शिक्षा सहायता में निर्धन विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार किताबें , फ़ीस, नोटबुक, स्टेशनरी , स्कूल बैग, यूनीफॉर्म आदि भेंट किये जाएँगे ।   

 संस्था द्वारा देशभर में 68 एज्युकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त किए गये हैं । इनमें सॉंगली महाराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को “ ग्लोबल एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसडर “ नियुक्त किया गया है ।   प्रत्येक आर्थिक सम्पन्न एज्युकेशनल एम्बेसेडर को एक निर्धन ज़रूरतमंद “समर्पण आदर्श विद्यार्थी “ के शिक्षा के सभी ख़र्चों की ज़िम्मेदारी दी गई है । यह ज़िम्मेदारी सभी एज्युकेशनल एम्बेसेडर प्रति वर्ष समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध करवाकर निभायेंगे ।
 संस्था द्वारा चयनित 71 ज़रूरतमंद समर्पण आदर्श विद्यार्थियों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी नियुक्त 68 एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स को दी गई है । जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत आई. ए. एस. डॉ. बी. एल. जाटावत सहित अन्य कई एज्युकेशनल एम्बेसेडर ने दो निर्धन समर्पण आदर्श विद्यार्थियों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली है । तथा शेष रहे 29 चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को संस्था की तरफ़ से शिक्षा सहायता दी जायेगी ।

 संस्था ने डॉ. जाटावत सहित संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर, मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल, मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल एस. एस. शेखावत, रावत एज्युकेशनल ग्रुप के निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह रावत को “एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर “ नियुक्त किया है ।  शिक्षा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संस्था द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी 5 जुलाई से 20 जुलाई तक तथा कक्षा 11 से कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए 25 जुलाई से 10 अगस्त तक शिक्षा सहायता पखवाडा आयोजित किया जायेगा ।

 शिक्षा सहायता पखवाड़ा संस्था के कार्यकारी कार्यालय, जयपुर स्थित वस्त्र बैंक परिसर में प्रतिदिन अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित होगा । जिसमें रोज़ 5 से 10 एज्युकेशनल एम्बेसेडर व समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को बुलाया जायेगा । सभी एज्युकेशनल एम्बेसेडर को नियुक्ति पत्र व समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को परिचय पत्र दिया जायेगा ।  शिक्षा सहायता पखवाड़े में विद्यार्थियों को संस्था द्वारा एज्युकेशनल एम्बेसेडर के माध्यम से शिक्षण सामग्री के तहत किताबें , फीस, यूनिफॉर्म , स्टेशनरी , स्कूल बैग आदि भेंट किये जायेगें । 

संस्था द्वारा प्रत्येक समर्पण आदर्श विद्यार्थी से एक प्रपत्र भरवाया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा समाज हित में किए गए अच्छाई के कार्यों का उल्लेख करना होगा ।जिसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रमाणित करवाकर संस्था कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा । यह बच्चों में बचपन से ही समाज हित में अच्छे कार्य करने के लिए विचार जागृत हो इसके लिए संस्था का प्रयास है । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार“हमारी शिक्षा तभी सार्थक बनती है , जब वह त्याग, सेवा व सहयोग के साथ जुड़ जाती है। समाज के सम्पन्न व्यक्तियों का कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील होना बहुत ज़रूरी है ।हम यदि किसी को शिक्षा देते है तो वह उसके जीवनभर का  इन्तज़ाम होता है।”

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget