० आशा पटेल ०
जयपुर, एक सप्ताह का समय देने के उपरांत भी किसान आन्दोलन के परिपेक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक नहीं आने के कारण 28.12.2020 से तीन दिन के लिए अंत:करण की शुद्धि के लिए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट रहेंगे उपवास पर I
केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर द्वारा किसानो के नाम प्रसारित पत्र में जिस प्रकार के तथ्य, शब्दों एवं भाषा का आरोप-प्रत्यारोप के लिए उपयोग किया गया है I उससे समाधान की दिशा में अवरोध उत्पन्न हो रहे है, वहीँ कटुता एवं शत्रुता पनपने की संभावना बढ़ रही है I जबकि देश की खुशहाली के लिए सौहार्द एवं सद्भाव की आवश्यकता है I इस हेतु 14.12.2020 को एक दिन का उपवास रखा गया जिसमे प्रात: से सांय 5 बजे तक पानी भी ग्रहण नहीं किया गया था I उसके बाद क्रमिक उपवास संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 11-11 किसानो के क्रमिक अनशन का प्रस्ताव आने चालू रहा I
कृषि मंत्री द्वारा किसान भाइयों बहनों को संबोधित पत्र का उत्तर भेजने के एक सप्ताह बाद भी सकारात्मकता नहीं आने के कारण ही उपवास किया जा रहा है I जबकि लिखित उत्तर के पत्र में उपवास के सम्बन्ध में सरकार को सूचित भी किया गया था I यह उपवास स्वयं तथा केंद्र सरकार के अंत:करण की शुद्धि के लिए रखा जायेगा जिसमे “सबको सन्मति दे भगवान्” की प्रार्थना की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.