० संवाददाता द्वारा ०
भोपाल -हेमंत फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ष 2020 का हेमंत स्मृति कविता सम्मान समकालीन कवयित्री अनुराधा सिंह के कविता संग्रह ( प्रकाशक भारतीय ज्ञानपीठ)" ईश्वर नहीं नींद चाहिए" के लिए दिया जाना तय हुआ है । पुरस्कार फरवरी 2021 में भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
निर्णायक डॉ बलवन्त जानी, डॉ प्रमिला वर्मा,सुषमा भंडारी, तथा संतोष श्रीवास्तव ने अपनी संस्तुति में कहा- अनुराधा सिंह समकालीन युवा कवयित्री हैं। और उन के पहले ही कविता संग्रह" ईश्वर नहीं नींद चाहिए" को पढ़ते हुए ऐसा लगा मानो उन्होंने अपने पहले ही कविता संग्रह के जरिए हिंदी कविता के परिदृश्य में एक मुकाम हासिल कर लिया है । इन कविताओं में प्रेम है, अवसाद है, और मानवीय प्रश्नों से घिरी वह सभी का उत्तर देने को व्याकुल हैं। मुख्यतः वह स्त्री मन की संवेदना को अभिव्यक्त करने में सक्षम हैं। वह स्त्री यहां की हो ,या विश्व के तमाम देशों की। सभी की व्यथा को उन्होंने बहुत सूक्ष्मता से उकेरा है।
यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अनुराधा ने कविता के दायित्व को बखूबी निभाया है। और समय की हर नब्ज़ को बखूबी पकड़ा है। वे जो कहना चाहती हैं वे बेबाकी से कहती हैं। राग , लपेट से दूर उनकी कविताएं हमें सोचने पर मजबूर करती हैं, कि कितना सच कहने का साहस है उनमें। जहां अनुराधा कहती हैं - "जिन्होंने प्रेम और स्त्री पर बहुत लिखा, दरअसल उन्होंने किसी स्त्री से प्रेम ही नहीं किया" अनुराधा जी का कविता संग्रह 'ईश्वर नहीं नींद चाहिए 'अपनी एक अलग पहचान बनाता है। उनके इस संग्रह की गूंज लम्बे समय तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहेगी। उनकी सभी कविताओं ने हमें बांधा है।
हेमंत फाउंडेशन जो पिछले 18 वर्षों से साहित्य में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं । 19 वाँ "हेमंत स्मृति कविता सम्मान" अनुराधा सिंह के कविता संग्रह "ईश्वर नहीं नींद चाहिए" को प्रदान करते हुए गौरवान्वित महसूस करता है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.