राज कमल गोयल
देहरादून ।उत्तराखंड की राज्यसभा की रिक्त सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने प्रदेश कार्यालय में अपने स्वागत के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल के साथ डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ,सरदार बल्लभ भाई पटेल,इंद्रमणि बडोनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अपने अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उनका आशीष लिया ।इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उपाध्यक्ष महेश गर्ग व महावीर प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महानगर महामंत्री विवेक अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित रहे ।
इस बीच बंसल ने मार्ग में अनेकों स्थानों पर उनके भव्य स्वागत के लिए एकत्रित क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार कर उनका धन्यवाद भी किया । इसके पश्चात परिवार सहित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर , सहारनपुर चौक और माँ शीतला माता मंदिर, मातावाला बाग़ में शीश नवाकर प्रदेश एवं देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिये प्रार्थना की और आशीष लिया ।
इस अवसर पर बंसल ने कहा कि वह उत्तराखंड के शहीदों को शीश नवाकर चुनाव के मैदान में उतरे थे, उनके सपनो को साकार करने के लिए पूरी सामर्थ्य और संसाधन का उपयोग करेंगे तथा 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर रामपुर तिराहा जाकर भी उत्तराखंड के अमर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें