इस प्रोग्राम के तहत तैरह केन्द्रों पर यह कार्यशाला चलेगी जिसमें छ: केन्द्र गढ़वाली,पाॅच कुमाॅऊनीऔर दो जौनसारी में बच्चों को रंगमंच की विधीवत प्रशिक्षण देंगे और अन्त में इसका मन्चन किया जायेगा । यह कार्यशालाऐं उत्तराखण्ड बाहुल क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में की जायेंगी। गढ़वाल हितैषिणी सभा की ओर से सांस्कृतिक सचिव श्रीमती संयोगिता ध्यानी ने इस कार्य हेतु गढ़वाल भवन के उपयोग का प्रस्ताव अकादमी के समक्ष रखा है। सभा की ओर से शिष्टमण्डल में शामिल रहे सचिव दीपक द्विवेदी ,संगठन सचिव मुरारीलाल खण्डूरी,कार्यकारिणी सदस्य जोतसिंह भण्डारी ।सभा की ओर से भट्ट को आमन्त्रण पत्र दिया गया व शताब्दी वर्ष शुभंकर भेंट किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें