नई दिल्ली- जैसे-जैसे देश कोविड के प्रतिबंध खुल रहे हैं, यात्री एक बार फिर बाहर घूमने निकल रहे हैं। लग्स्टो(इंडिया का क्लोकरूम), जो एक स्टार्टअप है, लोगों को किफायती और सुविधाजनक लगेज स्टोरेज सुविधा उपलब्ध कराता है . 48 स्थानों पर 200 से अधिक स्टोर्स की उपलब्धता के साथ लग्स्टो इस सेगमेंट में सबसे आगे है।
लग्स्टो रक्षा कर्मियों सहित हजारों यात्रियों को क्लॉकरूम सेवाएं देता है और हाल ही में इसने अपनी क्षेत्र का विस्तार किया है और दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास नई क्लोकरूम सेवा उपलब्ध कराई है, जो दिल्ली स्थित एक प्रमुख आवागमन क्षेत्र है। इसके अलावे , यह स्टार्टअप कई प्रमुख स्थानों पर कम अवधि के लिए किफायती और सुरक्षित क्लॉकरूम की सुविधाएँ प्रदान करता है। चूंकि सेना के जवानों को ट्रांसफर-पोस्टिंग, कोर्स या छुट्टी के लिए दिल्ली से गुजरना पड़ता है, इसलिए कश्मीरी गेट स्थित लग्स्टो की क्लोकरूम सुविधा एक तरह से उनके लिए एक वरदान स्वरुप है .कश्मीरी गेट स्थित लग्स्टो की क्लॉकरूम सुविधा 510 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली है, जिसमें से 30 प्रतिशत सेना के कर्मियों के लिए आरक्षित है और यह 24x7 संचालित होता है।
स्टार्टअप पहले से ही कई प्रमुख आवागमन केंद्रों और प्रमुख पर्यटन स्थलों के समीप सुविधाजनक क्लॉकरूम की सुविधाएँ प्रदान कराता है। यात्री अपने सामान के लिए क्लॉकरूम लग्स्टो के ऑनलाइन या मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं तत्पश्चात उन्हें ईमेल से कन्फर्मेशन और उससे सम्बंधित अन्य जानकारियां प्राप्त होती है। ओटीपी आधारित सत्यापन से सामान के पिकअप की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। खास बात यह है, कि भारी सामान का 5000 रुपये तक का बीमा भी होता है।
लग्स्टो के सह-संस्थापक और सीईओ मनीष अग्रवाल कहते हैं, “भारी सामान से यात्रियों को प्रायः स्वतंत्रता पूर्वक घूमने या निर्बाध रूप से कही आने -जाने में असुविधा होती है। अपने सैनिकों और यात्रियों को इन्ही समस्याओं से निजात दिलाने हेतु और शहर के सभी प्रमुख जगहों पर क्लॉकरूम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम इस सेगमेंट में आए हैं ताकि विभिन्न सामान स्टोरेज की आवश्यकताओं के अनुरूप किफायती और सभी प्रमुख जगहों पर लोगों को सुरक्षित व विश्व स्तरीय क्लोकरूम सुविधाएं प्रदान किया जा सके। लग्स्टो शॉर्ट-टर्म स्टोरेज समाधानों की कमी से उत्पन्न समस्याओं का हल करने हेतु लगातार विभिन्न शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है ।” यह भी उल्लेखनीय है कि लग्स्टो ने आईआरएसडीसी के तहत प्रबंधित सभी स्टेशनों पर क्लोकरूम संचालित करने के लिए आईआरएसडीसी के साथ भी अनुबंध भी किया है।
लग्स्टो के सह-संस्थापक और संचालन निदेशक, विद्याानंद त्रिपाठी कहते हैं, “कश्मीरी गेट यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बिंदु है जहां थोड़े समय के लिए स्टोरेज करने के स्थान की सुविधा नहीं थी। हमारे सैनिकों सहित यात्रियों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए लग्स्टो ने इस क्षेत्र में प्रवेश किया। हम प्रमुख आवागमन क्षेत्रों और प्रमुख पर्यटन स्थलों के करीब भी काम करते हैं।”
एक टिप्पणी भेजें