संस्थान की निदेशक डाॅ0 सपना राकेश ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन मानव जीवन के संरक्षण एवं सामाजिक सहयोग की भावना को लेकर किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त भण्डारण को बढ़ाना है, अपितु समाज में यह सद्भाव जगाना है कि जन साधारण के रक्तदान के छोटे से प्रयास से सैकड़ों लोगों का जीवन संरक्षित हो सकता है। डाॅ0 सपना राकेश ने लोगों से अपील की कि वे इस पावन एवं उदार कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लें एवं रक्तदान करें।
उन्होंने जानकारी साझा किया कि इस रक्तदान शिविर में संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्रों को मिलाकर 125 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।ज्ञातव्य हो कि जी एल बजाज संस्थान अपनी कोरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जनकल्याण हेतु समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है, और भविष्य में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी हेतु कृतसंकल्पित है।
एक टिप्पणी भेजें