मंगल नसीम भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित
नयी दिल्ली । हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्यरत संस्थान मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा ख्यात ग़ज़लकार एवं हिन्दी सेवी मंगल नसीम को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा द्वारा दिल्ली में दिया गया।ज्ञात हो कि मंगल नसीम मशहूर शायर, प्रतिष्ठित अमृत प्रकाशन के प्रकाशक व कई संस्थानों में प्रमुख पदों पर रहते हुए भाषा की सेवा कर रहे हैं। आप सामाजिक मुद्दों और सरोकारों की लड़ाई भी लड़ते हैं। साथ में जाने माने कवि पी.के. आज़ाद और सुप्रसिद्ध गीतकार गुणवीर राणा इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित होने पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, सचिव गणतंत्र ओजस्वी, कोषाध्यक्ष शिखा जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, सपन जैन काकड़ीवाला आदि ने नसीम का अभिनन्दन किया।
एक टिप्पणी भेजें