० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - इस रविवार से “राकेश भारद्वाज चौक” पर हो रही है “आदर्श रसोई” की शुरुआत। आदर्श नगर के फ़ूड सिक्स्टीन रेस्तराँ में आदर्श रसोई की एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इसमें नयी कार्यकारिणी के गठन, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और कोरोना के चलते रूके कामों पर गहन विचार- विमर्श किया गया।
“आदर्श रसोई” के नए चेयरमैन हैं सोमानी टाइल्ज़ के दिल्ली-ऐनसीआर के सोल डिस्ट्रिब्युटर Mohan Garg (मोहन कुमार गर्ग जी) और प्रधान होंगे संस्था के सबसे मजबूत स्तम्भ Surinder Chopra (सुरिंदर चोपड़ा )।
इसके अलावा संरक्षक, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव सरीखे पदों पर क्षेत्र के बहुत ही सम्मानित और नामचीन लोगों को ज़िम्मेवरियाँ सौंपी गयीं।
इसके अलावा संरक्षक, उप प्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव सरीखे पदों पर क्षेत्र के बहुत ही सम्मानित और नामचीन लोगों को ज़िम्मेवरियाँ सौंपी गयीं।
पूरी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। “आदर्श रसोई” की ख़ास बात ये है कि इसमें बुजुर्गों, वरिष्ठों, नौजवानो और युवा टीम का मिश्रण है। सलाह से लेकर सोच को कार्यान्वित करने के लिए हर सदस्य तत्पर रहता है। किसी का भी कोई व्यक्तिगत उद्देश नहीं है। सभी लोग शत-प्रतिशत सेवा भाव से जुड़े हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.