० योगेश भट्ट ०
यह लॉन्च एग्ज़ॉस्ट फैन सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कंपनी की योजना का हिस्सा है। किचन, बाथरूम एवं अन्य बंद जगहों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त, ओरिएंट एग्ज़ॉस्ट फैन वैंटिलेशन द्वारा घर के अंदर की हवा में सुधार करते हैं और बदबू, नमी, धुएं एवं हवा के अन्य नुकसानदायक प्रदूषक तत्वों को बाहर निकालकर आपके घर के अंदर की हवा को ताजा व सेहतमंद बनाकर रखते हैं।
अतुल जैन, एग्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत में एग्ज़ॉस्ट फैन का बाजार लगभग 700 करोड़ रु. है और यह अच्छी गति से बढ़ रहा है। इस वृद्धि का एक मुख्य कारण महामारी के परिदृश्य में अच्छे वायु संचालन और घर के अंदर ताजा व स्वच्छ हवा के प्रति ग्राहकों की बढ़ती जागरुकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों को हवादार जगहों में रहने का परामर्श देते हैं, क्योंकि घर के अंदर स्वच्छ हवा के प्रवाह से हवा में फैलने वाले प्रदूषक तत्वों एवं वायरस आदि को कम करने में मदद मिलती है। नए मॉडलों के लॉन्च के साथ, हम उपभोक्ताओं की विविध प्रकार जरूरतों एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप एग्ज़ॉस:प्राथमिकताओं के अनुरूप एग्ज़ॉस्ट पंखों की पूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही साथ हम अपने उपभोक्ताओं को घर के अंदर की हवा को ताजा व सेहतमंद रखने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस लॉन्च से हमें एग्ज़ॉस्ट फैन के सेगमेंट में अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’
ओरिएंट के नए एग्ज़ॉस्ट पंखों के नाम स्मार्ट एयर, स्मार्ट एयर नियो, वेनिटो एयर, एक्सियल फ़्लो और पॉवर फ़्लो हैं और कुल मिलाकर 8 नए मॉडल्स हैं। वूडन, ग्रे, ऑफ-व्हाईट और सिल्वर के चार अलग-अलग फ़िनिश में उपलब्ध ये एग्ज़ॉस्ट पंखे मॉडर्न इंटीरियर को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किए गए हैं। नई रेंज की मुख्य विशेषताओं में ग्लास माउंटिंग क्षमता, फ्रंट ऑटो-शट लॉवर्स, एवं बर्ड प्रोटेक्शन गार्ड हैं। यह नई श्रृंखला 2 साल की वॉरंटी के साथ आती है और इसका मूल्य 1450 रु. से शुरू होता है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.