Halloween Costume ideas 2015

पावरग्रिड, उ.क्षे-I द्वारा जिला अस्पताल, फरीदाबाद को सामाजिक उत्तरदायित्वों के अन्तर्गत चिकित्सा उपकरण सौंपे

० योगेश भट्ट ० 

"एबीजी पोर्टेबल मशीनें गहन देखभाल इकाइयों (आई.सी.यू) और ट्रॉमा सेंटर दोनों में गंभीर रोगियों के रक्त की तीव्रता से विश्लेषण में मदद करती हैं , जो रोगियों की स्थिति का शीघ्र आकलन करने और उपचार की क्रियाविधि को निर्धारित करने के लिए डॉक्टरों को चिकित्सा क्षेत्र में सुविधा प्रदान करती हैं।"

नयी दिल्ली, ए.के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र- I ने डॉ. हरीश आर्य, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल, फरीदाबाद को पावरग्रिड की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत चिकित्सा उपकरण सौंपे। पावरग्रिड की यह सीएसआर पहल जिले के समग्र स्वास्थ्य ढांचे को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी । नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ कोविड -19 से सुरक्षा और जनकल्याण अभी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

इस अवसर पर बोलते हुए ए. के. मिश्रा ने समाज की भलाई में योगदान देने के लिए पावरग्रिड की प्रतिबद्धता को दोहराया । उन्होंने हरियाणा राज्य के अधिकारियों को कोविड -19 महामारी के दौरान एवं पावरग्रिड द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत किए जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया। हरियाणा राज्य के अधिकारियों ने सामाजिक कल्याण हेतु एवं जरुरत के समय में पावरग्रिड के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना की ।

जिला अस्पताल फरीदाबाद की ओर से डॉ. हरीश आर्य, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, फरीदाबाद और . गौरव सिंह, अतिरिक्त सीईओ ,हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट को पहले चरण के चिकित्सा उपकरण सौंपे गए। पावरग्रिड संस्थान की ओर से.आर.पी सिन्हा, वरि. महाप्रबन्धक, (मानव संसाधन), विनायक चौहान, वरि.महाप्रबन्धक (सीएसआर), विनोद प्रकाश बखला, वरि. उपमहाप्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget