छपरा-मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना दक्षिण टोला गांव में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा और पूजा अर्चना से किया गया। आचार्य धीरज तिवारी की मौजूदगी में पुरोहित राजू बाबा,रंजन शास्त्री के साथ यजमान जटा शम्भू सिंह धर्म पत्नी प्रमिला देवी सहित 1100 पीले वस्त्र धारण किए कन्याओं के साथ जलबोझी कलश यात्रा निकाली गई जो सपही छपिया गांव होते हुए बड़वाघाट घोघाड़ी नदी घाट पर पहुंची
जहां विधिवत पूजा अर्चना कर जल बोझ कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर यज्ञ के यजमान जटा शम्भू सिंह ने बताया कि 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ की आज विधिवत पूजा अर्चना से शुरू की गई है जिसमें वृंदावन से रामलीला और देश के प्रबुद्ध कथावाचक विद्याभूषण महाराज ,स्वामी मोहन लाल गिरि के सौजन्य से राम कथा का आयोजन किया जाएगा। वही यज्ञ मंडप में झूला विशेष आकर्षण है।
आचार्य धीरज तिवारी ने कहा जब तप साधना से आदमी मात्र का कल्याण हो जाता है दायित्व कर्तव्य और मनावता आदि का गुर सीख जाता है और अपने पथ पर सत्यता के साथ अक्सर होता है ।जब काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है यहां पर शाम प्रवचन यज्ञशाला में हवन जप पूजा की जा रही है ।ग्रामीण जनता की सहयोग से महादेवी महायग हो रहा है ।भजन सुनने वाले की काफी भीड़ देखी जा रही है बाहरी आगंतुक भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर यहां पहुंचे महत्मावो की चरण स्पर्श किए ।
एक टिप्पणी भेजें