जयपुर । 11वें जेजेएस-आईजे ज्वैलर्स चाॅयस डिजाइन, अवार्ड्स, सोफीटेल मुम्बई में ग्रांड ज्यूरी मीट की मेजबानी इण्डियन ज्वैलर्स द्वारा की गई। इण्डियन ज्वैलर पत्रिका के सम्पादक आलोक काला ने बताया कि अपने 11वें वर्ष में बहुप्रत्याशित आईजे अवार्ड्स को बेहद उत्साहजनक प्रतिक्रिया 600 से अधिक डिजायन प्रविष्टियों के रूप में मिली। प्रत्येक ज्यूरी द्वारा दिया गया 1 से 5 अंक का पैमाना विविध कारकों पर आधारित था। जैसे अभिनवता (Innovation), पहनने की क्षमता (Wearability), अद्वितियता (Uniqueness), फिनिशिंग (Finishing) डिजाइनिंग (Designing) एवं प्राइस पोइन्ट (Price Point)
आईजे अवार्ड के कन्वीनर आलोक काला ने बताया कि जेजेएस-आईजे ज्वैलर्स चायॅस डिजाइन अवाड्र्स(Powered by GIA) 2019 से भारतीय ज्वैलर्स उत्पादकों, रिटेलर्स और डिजाइनरों को शानदार अवसर मिले हैं, ताकि उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्पाद को एक अभिनव मंच मिल सके और जिसमें देश के किसी भी भाग से प्रवेश सुगम है। इस वर्ष के उच्चस्तीय ज्यूरी पैनल में थे - विमलचंद सुराणा - चेयरमेन जयपुर ज्वैलरी शो, अपूर्वा देसिंगकर - सिनियर डायरेक्टर सेल्स एण्ड बिजनेस डवलपमेन्ट (GIA) इंडिया, वरूणा डी जानी - ज्वॅलरी डिजाइनर, अर्जून राठी - आर्टिटेक्ट एण्ड लाईट डिजाइनर, लतिका खोंसला -
फाउन्डर एण्ड डाइरेक्टर फ्रिडम ट्री डिजाइन, साहिबा मदान - फाउन्डर कलाकारी हाथ, निहारिका भसीन - कास्ट्यूम डिजाइनर, सुचि पाण्ड्या - सीईओ-पिपाबेला डाॅट काॅम।ज्यूरी से सलेक्ट हुई ज्वैलरी डिजाइन को 24 दिसम्बर 2021 को विशेष समारोह में विजेताओं की घोषणा की जायेगी। जेजेएस - शीर्ष प्रायोजक है जीआईए - संचालित प्रायोजक, राधिका ज्वैल्स - टैम्पल ज्वैलरी केटेगिरी पार्टनर, गीता श्याम ज्वॅलर्स - बेस्ट ब्राइडल डिजाइन, केटेगिरी पार्टनर, बीवीसी लाॅजिस्टक - लाॅजिस्टक पार्टनर, ट्रॉफी पार्टनर - गोलेबुशेल एवं वसान्सी - ऐथेनिक पार्टनर है।
एक टिप्पणी भेजें