नई दिल्ली: भारत गौरव अवार्ड के चौथे संस्करण में देश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले बहुआयामी प्रतिभा के धनी व समाज उत्थामन में लगे महान और उत्कृष्ट लोगों को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! पुरस्कार समारोह में राव साहेब दानवे (रेल, कोल व खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार), फग्गन सिंह कुलस्ते (इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार), जॉन बारला (अल्पसंख्यक मामले राज्य मंत्री, भारत सरकार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की !
स्पेशल गेस्टन ऑफ द डे। जिसमें राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर,चेयरमैन एनसीएमईआई, भारत सरकार जस्टिस एन के जैन, लोकसभा सांसद श्रीरंग अप्पा बारने, केंद्रीय राज्यनमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जैसी प्रतिभाओं को उनकी अनुपम कार्यशैली व उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति सम्मानित किया गया ! इस मौके पर IRS डॉ. दिनेश कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सभी का मनोबल बढाया
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.