Halloween Costume ideas 2015

भारत गौरव पुरस्कार से पुरस्कृत किये गए देशसेवा में जुटे प्रतिभावान व्यक्तित्व- संदेश यादव


० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली: भारत गौरव अवार्ड के चौथे संस्करण में देश के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले बहुआयामी प्रतिभा के धनी व समाज उत्थामन में लगे महान और उत्कृष्ट लोगों को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया !  पुरस्कार समारोह में राव साहेब दानवे (रेल, कोल व खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार), फग्गन सिंह कुलस्ते (इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार), जॉन बारला (अल्पसंख्यक मामले राज्य मंत्री, भारत सरकार) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की

लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राव साहब दानवे, जॉन बारला, राज्य सभा सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महातमें व अशोक बाजपेयी, लोक सभा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, सेंट्रल वक्फस काउंसिल, भारत सरकार में सदस्य रईस खान पठान आदि सम्मांनित किए गए ! 
भारत गौरव पुरस्कार के तहत लोकसभा सांसद राममोहन नायडू, समाजसेवी संजीव कुमार (निदेशक AWPL), एनसीबी के निदेशक ILS अधिकारी श्री जापान बाबू यादव, अतिरिक्त निदेशक भारत सरकार IRS श्री अतुल सिंह, ISRO के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस. वी. शर्मा, संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री IAS श्री एस. पी. सिंह, समाजसेवी नीरज गुप्ता, कुश्ती खिलाड़ी कृष्ण भाइपुरिया, हिंदुस्तान गाइड से डॉ. विनोद विधूड़ी, DMS ग्रुप के सचिव श्री प्रेम कुमार गुप्ता, समाज सेवी आर. एस. अग्रवाल, को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! 

स्पेशल गेस्टन ऑफ द डे। जिसमें राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर,चेयरमैन एनसीएमईआई, भारत सरकार जस्टिस एन के जैन, लोकसभा सांसद श्रीरंग अप्पा बारने, केंद्रीय राज्यनमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जैसी प्रतिभाओं को उनकी अनुपम कार्यशैली व उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति सम्मानित किया गया ! इस मौके पर IRS डॉ. दिनेश कुमार जांगिड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सभी का मनोबल बढाया 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget