Halloween Costume ideas 2015

जब से मोदी सरकार आई है, 7 साल का कुशासन आपके सामने है - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

० आशा पटेल ० 

"पूरा देश सुन रहा है हम लोगों को, पूरा देश समझ रहा है इस सरकार के कुशासन को, समय आने पर उसका जवाब मिलेगा उनको, इसमें कोई दो राय नहीं है, बल्कि मैं अंत में कहना चाहूंगा, आज की रैली एनडीए गवर्नमेंट की मोदी सरकार की पतन की शुरुआत के रूप में मानी जाएगी",मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

जयपुर - जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम  में  आयोजित एतिहासिक महगाई हटाओ रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज ये ऐतिहासिक रैली महंगाई हटाओ, इसमें सबसे पहले अपनी ओर से, आप सबकी ओर से, प्रदेशवासियों की ओर से सोनिया जी का, राहुल जी का धन्यवाद करना चाहूंगा, ये राष्ट्रीय रैली आजादी के बाद पहली बार दिल्ली के बाहर हो रही है, इतिहास बना जयपुर के अंदर रैली होने का। राजस्थानवासियों के लिए फ़क्र की बात है, जो समस्या आज घर-घर में है, लोग दुःखी हैं महंगाई से, महिलाएं त्रस्त हैं, आज ये जो लाखों लोग बैठे हुए हैं, ये परिलक्षित कर रहे हैं उन भावनाओं को, जो पूरे देश के अंदर देशवासी हैं, विशेष रूप से महिलाएं हैं, मिडिल वर्ग के लोग हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं, दलित वर्ग के लोग हैं, गरीब आदमी हैं, महंगाई की मार उसके ऊपर ज्यादा पड़ती है, पूरे देश में आपको यही माहौल मिलेगा, यहां जयपुर में देखने को मिल रहा है, इसके मायने हैं कि जब से मोदी सरकार आई है, 7 साल का कुशासन आपके सामने है, वादे बड़े-बड़े किए थे 2014 के अंदर, उन वादों का अब नाम ले ही नहीं रहे हैं वो लोग, ग़ुमराह कर रहे हैं लोगों को, आर्थिक नीतियां बर्बाद कर दीं, जिसके कारण से आज महंगाई का ये हाल है और पूरे देशवासी दुःखी हैं। 

हम सब जानते हैं कि राहुल जी ने जिस रूप में मुकाबला किया है मोदी जी के कुशासन का, चाहे भूमि अधिग्रहण की बात हो, नोटबंदी की बात हो, गलत ढंग से जीएसटी लगाई गई उसकी बात हो, किसान आन्दोलन हो, हर मुद्दे पर किसी ने आवाज बुलंद की है देश के अंदर, उसका नाम राहुल गांधी है। देशवासी जानते हैं, विपक्ष की आवाज बनकर के राहुल गांधी जो इस सरकार को, जिसकी सोच फासिस्टी है, लोकतंत्र विरोधी है, इसीलिए आज हम बात करते हैं संविधान बचाओ की, हम बात करते हैं लोकतंत्र बचाओ की और यही हालात देश में बनते जा रहे हैं, सारी संस्थाएं बर्बाद हो रही हैं, ज्यूडीशियरी पर दबाव है, ईडी हो, इनकम टैक्स हो, सीबीआई हो, ये हालात किए हुए हैं सरकार ने आपको मालूम है और यही कारण है बिना विपक्ष को विश्वास में लिए हुए जिस प्रकार के किसानों का आंदोलन एक साल से अधिक चलना दुनिया के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। 

आज सरकार को झुककर प्रधानमंत्री को माफी मांगनी पड़ रही है देशवासियों से, इसकी नौबत क्यों आई है? ये सोचने की बात है। हालात बड़े गंभीर हैं, किसान मारे गए, वो सबके सामने है, दाम बढ़ गए पेट्रोल के, डीजल के, रसोई गैस के, सब चीजों के, क्यों बढ़ गए हैं? धोखा हो रहा है राज्यों के साथ में, केंद्र सरकार राज्यों के साथ में जो नीति अपना रही है, बहुत खतरनाक नीति है, राज्यों को वित्तीय रूप से कमजोर करने की नीति है, मूल एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया गया, जिसमें राज्यों को हिस्सा मिलता था, जीएसटी समय पर दे नहीं पा रहे हैं, सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम थी उसका रेश्यो बराबर कर दिया। इस प्रकार से तमाम राज्य सरकारें वित्तीय संकट में हैं, केंद्र सरकार कोई परवाह नहीं कर रही है, सरकारें जो बीजेपी की हैं वो बोल नहीं पा रही हैं। हम जानते हैं कि देश किस दिशा में जा रहा है, विकास होगा, राज्य सरकारें करेंगी, संकट आएगा राज्य सरकारें उसको पार कर सकती हैं। 

कोरोना का जो संकट आया था, मुझे कहते हुए गर्व है कि राजस्थान देश में सिरमौर रहा मैनेजमेंट के अंदर, लोहा मान गया देश भी दुनिया के मुल्क भी जिस रूप में हमने व्यवस्था की, गरीबों को पैकेज दिए, मैंने कहा कि कोई भूखा नहीं सोना चाहिए, मुझे कहते हुए गर्व है जो लोग यहां बैठे हुए हैं, पूरे प्रदेशवासियों ने उस धर्म को निभाया, किसी को भूखा नहीं सोने दिया, एक-दूसरे की मदद की इम्दाद की एनजीओ ने, धर्मगुरुओं ने कोई कमी नहीं आने दी। इसलिए मैं आज फ़क्र के साथ कह सकता हूं कि मैनेजमेंट शानदार रहा, आज भी हमारा प्रबंधन बहुत शानदार है, हमने अच्छे प्रबंधन कर रखे हैं, राजस्थानवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस मुबारक मौके पर क्योंकि राहुल जी अपनी बात कहेंगे, सोनिया जी बोलेंगी, हम चाहेंगे कि उनको सुनें, हम तो रोज आपके बीच में बात करते रहते हैं, आप सबको मालूम है किस प्रकार से कोई मांग करते हैं केंद्र से, कोई परवाह होती नहीं है, प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं तो कोई जवाब आते नहीं हैं। पहले प्रधानमंत्री देश में होंगे नरेंद्र मोदी जी, जो मुख्यमंत्री के पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं, अंदाज लगा लीजिए कि ये देश किस दिशा में जा रहा है। हम सबका चिंतित होना लाजिमी है, पूरा देश चिंतित है इस बात को लेकर, पर घमंड और अहम के अंदर सरकार चल रही है इसलिए आज महंगाई हटाओ रैली के नाम पर जिस रूप में रैली का आह्वान किया है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने,उसके लिए मैं सोनिया गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं, धन्यवाद देता हूं, 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget