० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 4 जिलों में सम्पन्न पंचायत राज चुनावों में कांग्रेस पार्टी के विजयी हुए तीनों जिला प्रमुखों तथा 19 पंचायत समितियों में कांग्रेस के विजयी प्रधानों को बधाई दी है तथा कांग्रेस में विश्वास व्यक्त करने पर प्रदेश की जनता का आभार जताया है।
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में राजस्थान सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनहित में लिए गए निर्णयों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचें यह सुनिश्चित किया, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताकर पंचायत राज चुनावों में पार्टी को विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर अपने निर्णयों को जनता पर थोपने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत
आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता महँगाई से त्रस्त है जिस कारण आमजन भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का मत-प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है तथा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हाशिए पर चली गई है।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित होकर कांग्रेस दुगुनी शक्ति के साथ आम जनता की सेवा में जुटेगी तथा राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों में लगातार मिल रही सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पुनः भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.