जयपुर । चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के 17वें संस्करण का समापन हो गया। जेईसीसी, जयपुर के 2,00,000 वर्ग फीट के व्यापक स्थान पर आयोजित इस शो के चार दिनों में 20,000 से अधिक विजिटर्स और व्यापारी शामिल हुए।राजस्थान ऊर्जा राज्य मंत्री, भंवर सिंह भाटी इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि और विधायक, रफीक खान विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जयपुर शहर जैम्स व ज्वैलरी के बिजनेस के लिए प्रसिद्ध है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। इस अवसर पर श्री रफीक खान ने मंत्री से ज्वैलरी से संबंधित छोटे मैन्यूफैक्चरर्स को कुछ व्यावसायिक राहत देने हेतु मौजूदा बिजली दरों को फिर से वर्गीकृत करने की अपील की। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों की बिजली संबंधित समस्याओं को देखेंगे। खान ने जेजेएस को एक विश्वस्तरीय कार्यक्रम बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की जहां दुनियाभर से विजिटर्स आते हैं और साथ ही नेटवर्किंग भी बढ़ाते हैं।
स्मापन समारोह में जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने कहा कि 17वां जेजेएस व्यवसाय के साथ-साथ व्यवस्थाओं के मामले में सर्वश्रेष्ठ शो रहा है। उन्होंने शो की सफलता के लिए सभी एग्जीबिटर्स, सैलर्स और विजिटर्स को धन्यवाद दिया।जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने घोषणा की कि जयपुर ज्वैलरी शो का 18 वां संस्करण 23 से 26 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। जेजेएस के प्रवक्ता, अजय काला ने समापन समारोह का संचालन किया और जेजेडीएफ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जैम्स एंड ज्वैलरी को प्रदान किया गया।आयोजन से जुड़े वेंडर्स को उनके सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। इनमें से अधिकांश तो वर्ष 2003 में जेजेएस की शुरूआत से ही जुड़े हुए हैं।
सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का आज समापन हुआ। इसमें जैम्स व ज्वैलरी के साथ-साथ विजिटर्स ने ज्वैलरी से संबंधित उत्पादों व मशीनरी में भी रूचि दर्शाई। जेजेएस में जैम्स व ज्वैलरी के साथ होलसेल विक्रेताओं के लिए एक खास भाग बनाया गया था। इसमें इनके द्वारा ज्वैलरी स्टोरेज व डिस्प्ले में काम आने वाले उत्पाद प्रदर्षित किए गए, जिनमें नैकलेस स्टेंड, ट्रे, बाॅक्स, पैकेजिंग से संबंधित मशीनें एवं गिफ्ट बाॅक्स शामिल थे। कुछ स्टाॅल्स पर ज्वैलरी तैयार करने में काम आने वाले अलाॅय व कास्टिंग पाउडर जैसी सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
शो में ज्वैलरी बनाने की मशीनरी के प्रमुख वेंडर्स भी थे, जिनके द्वारा 22 से अधिक ग्लोबल ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व किया गया। उनके स्टाॅल्स पर ज्वैलरी तैयार करने की सीएएम (कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग) से लेकर प्रिंटिंग, पॉलिशिंग और प्लेटिंग जैसी प्रक्रियाओं में काम आने वाली अत्याधुनिक मशीनरी प्रदर्शित की गई और कुछ मशीनों का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया।जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के एजुकेशनल ट्रेनिंग प्रोजेक्ट- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी (आईआईजीजे) की ओर से ज्वैलरी डिजाइन की विभिन्न तकनीकों व निमौण प्रक्रियाओं में विकास तथा जैमोलॉजी एवं ज्वैलरी एक्सपोर्ट में कॅरियर के अवसर जैसे विषयों पर सेमीनार आयोजित किए गए। कुछ ज्वैलरी डिजाइन संस्थानों की ओर से काउंसलिंग सैशन का भी आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें