Halloween Costume ideas 2015

युगांडा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारतीय निवेशकों को न्योता

० आशा पटेल ० 

जयपुर। युगांडा उच्चायोग द्वारा पीएचडी चैम्बर एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जयपुर में आयोजित रोड शो के दूसरे दिन युगांडा में मैन्युफैक्चरिंग एवं लघु एवं मध्यम औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त अवसरों एवं संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें राज्य के निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई।

युगांडा सरकार के उद्योग, व्यापार एवं सहकारिता राज्य मंत्री गुमे नगोबी फेड्रिक ने वर्चुअल सम्बोधन में भारतीय मूल के युगांडा में स्थित उद्यमियों द्वारा देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए कहा की इनके द्वारा देश के कुल टैक्स प्राप्ति में लगभग 60% का महत्वपूर्ण योगदान है। देश में ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के लिए अनुकूल वातावरण एवं नीतियां हैं तथा देश की अंतर्राष्ट्रीय नीतियों के फलस्वरूप विश्व के बड़े देशों में निर्यात के काफी अवसर हैं, फेड्रिक ने बताया। उन्होंने आगे बताया की निवेशकों को व्यापारिक लाभ को वापिस अपने देश भेजने पर कोई पाबन्दी नहीं है। उन्होंने भारतीय निवेशकों को बड़ी संख्या में यूगांडा में आने का न्योता दिया तहत विकास में उनकी भागीदारी की अपेक्षा की।

रीको की अधिशाषी निदेशक श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने राज्य की औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा युगांडा में औद्योगिक विकास को गति देने में मूलभूत सुविधाओं के विकास एवं विकासोन्मुखी नीतियों एवं योजनाओं को बनाने में रीको की सहायता एवं सहयोग की पेशकश की।

कार्यक्रम में युगांडा सरकार के आर्थिक सहयोग एवं उद्योग व्यापार एवं सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमती जॉयस बी ओनेक, डॉ. जोसुआ मुताम्बी ने बताया की वर्तमान में युगांडा 70% से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के उत्पादों का आयात करता है एवं इस क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर एवं संभावनाएं हैं।

 संजीव पटेल, अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन युगांडा,  के एल मीणा एवं डॉ विकास जैफ, विनायक यूनिवर्सिटी ने युगांडा में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सफल संचालन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया की युगांडा में व्यापार करने का अनुकूल एवं सुरक्षित वातावरण है। सत्र में राज्य के प्लास्टिक एवं फार्मा उद्योग के उद्यमियों ने युगांडा में निवेश करने की गहरी रुचि दिखाते हुए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को युगांडा भेजने का सुझाव दिया। 
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget