सी ए डे पर लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की नई कार्यकारिणी ने की अभिनव शुरुआत
जयपुर | लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष कमल जैन, सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन एवं कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता द्वारा संस्था के अन्य सदस्यों के साथ अपने कार्यकाल का सीए दिवस के दिन शुभारंभ मोती डूंगरी गणेश के दर्शन करके किया गया । क्लब की सेक्रेटरी सी ए स्वाति जैन ने बताया कि क्लब द्वारा पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिला के गो सेवा की गई जिसमें जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी उपस्थित होकर क्लब की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।
क्लब के प्रेसिडेंट सीए कमल जैन ने बताया कि क्लब द्वारा 150 जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क भोजन भी करवाया गया । क्लब द्वारा समय समय पर इसी तरह और भी गतिविधिया की जाती रहेगी | क्लब के इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता, सीए आर पी विजय, सीए दिनेश विजय, सीए एल डी शर्मा , सीए तिलक राज मुंजाल, सीए हिमांशु गोयल, सीए शरद काबरा, सीए सचिन कुमार जैन, सीए उमेश जेठानी, सीए राहुल जैन, सीए जाग्रती शर्मा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें