जयपुर । राजस्थान योग प्रतिष्ठान योग के क्षेत्र में शोध कार्य प्रारम्भ करेगा और हमारे ऋषि-मुनियों की जीवन शैली और योग की भूमिका पर विशेष कार्य होगा। ये निर्णय सरोजनी मार्ग स्थित योग निलयम में राजस्थान योग प्रतिष्ठान की साधारण सभा में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्ता ने की । इस अवसर पर मुख्य संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा है कि योग भगाये रोग की भावना के साथ हमें योग की गतिविधियों को तेज करना चाहिए।इस अवसर पर राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने विभिन्न प्रस्ताव पढ कर सुनायें जिन पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये।
जिसमें निर्णय हुआ की योग निलयम के खाली स्थान पर संस्था अपना भवन निर्माण करवायेगी, साथ ही भवन के खाली स्थान पर बगीचा भी लगाया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा और योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष-रामलक्ष्मण गुप्ता, उपाध्यक्ष/निदेशक-डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम, कोषाध्यक्ष-गोविन्द मिश्र, मुख्य संरक्षक-लोकेन्द्र सिंह कालवी, संरक्षक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, सचिव-पं. सुरेश मिश्रा, संरक्षक-गोविन्द पारीक, संरक्षक-दिनेश शर्मा, सदस्य-मुकेश मिश्रा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, पं. पवन शर्मा, सुनिल जैन, एड. कमलेश शर्मा, संदीप भातरा, पूर्व पार्षद-मुकेश शर्मा, कमल वाल्मिकी, पं. मुकेश भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, अरूण शर्मा , दिनेश शर्मा, विक्रम स्वामी, संजय शर्मा, कमल शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें