इस अवसर पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में हस्ताक्षर भी किये गए जिसमे कार्यक्रम में मौजूद सांस्कृतिकर्मियो सहित बड़ी तादाद में आम जनता ने भी हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर मौजदू प्रमुख व्यक्तियों में मुकेश चतुर्वेदी, सन्दीप मील, धर्मवीर कटेवा, प्रोफेसर मोहम्मद हसन, प्यारेलाल शकुन, ईशमधु तलवार, प्रेमचंद गांधी, विजय स्वामी, प्रेमा चतुर्वेदी, अनिल गोस्वामी, हेमलता कसौटियां, सुमित्रा चौपड़ा, मंजुलता, डॉक्टर प्रीतम पाल, डॉक्टर तालिब धौलपुरी, हेमेंद्र गर्ग, मोहनलाल लाखीवल, जयसिंह राजोरिया, शैलेन्द्र अवस्थी, आफ़ताब खान, रामावतार कुंडल,रज़ा जयपुरी, शकील क़ुरैशी, निशांत, उपेंद्र शंकर, मुस्तफा, नीरज चौहान, सरिता पाटिल, सहित अन्य सांस्कृतिककर्मी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का मंचन श्रध्देय गुप्ता व भानुप्रताप महर्षि ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन आर सी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मौजदू प्रमुख व्यक्तियों में मुकेश चतुर्वेदी, सन्दीप मील, धर्मवीर कटेवा, प्रोफेसर मोहम्मद हसन, प्यारेलाल शकुन, ईशमधु तलवार, प्रेमचंद गांधी, विजय स्वामी, प्रेमा चतुर्वेदी, अनिल गोस्वामी, हेमलता कसौटियां, सुमित्रा चौपड़ा, मंजुलता, डॉक्टर प्रीतम पाल, डॉक्टर तालिब धौलपुरी, हेमेंद्र गर्ग, मोहनलाल लाखीवल, जयसिंह राजोरिया, शैलेन्द्र अवस्थी, आफ़ताब खान, रामावतार कुंडल,रज़ा जयपुरी, शकील क़ुरैशी, निशांत, उपेंद्र शंकर, मुस्तफा, नीरज चौहान, सरिता पाटिल, सहित अन्य सांस्कृतिककर्मी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का मंचन श्रध्देय गुप्ता व भानुप्रताप महर्षि ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन आर सी शर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें