Halloween Costume ideas 2015

किसान आंदोलन के समर्थन में सांस्कृतिक जनसंगठनों ने किया "सांस्कृतिक प्रतिरोध"

० आशा पटेल ० 

जयपुर
। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जयपुर के सांस्कृतिक जनसंगठनों ने "सांस्कृतिक प्रतिरोध" किया। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर विभिन्न सांस्कृतिक जनसंगठनों से जुड़े साहित्यकार, नाट्यकर्मी, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर, अपनी साहित्यिक रचनाओं का पाठ कर अपना प्रतिरोध दर्ज कराया।
 इस अवसर पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में हस्ताक्षर भी किये गए जिसमे कार्यक्रम में मौजूद सांस्कृतिकर्मियो सहित बड़ी तादाद में आम जनता ने भी हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर मौजदू प्रमुख व्यक्तियों में मुकेश चतुर्वेदी, सन्दीप मील, धर्मवीर कटेवा, प्रोफेसर मोहम्मद हसन, प्यारेलाल शकुन, ईशमधु तलवार, प्रेमचंद गांधी, विजय स्वामी, प्रेमा चतुर्वेदी, अनिल गोस्वामी, हेमलता कसौटियां, सुमित्रा चौपड़ा, मंजुलता, डॉक्टर प्रीतम पाल, डॉक्टर तालिब धौलपुरी, हेमेंद्र गर्ग, मोहनलाल लाखीवल, जयसिंह राजोरिया, शैलेन्द्र अवस्थी, आफ़ताब खान, रामावतार कुंडल,रज़ा जयपुरी, शकील क़ुरैशी, निशांत, उपेंद्र शंकर, मुस्तफा, नीरज चौहान, सरिता पाटिल, सहित अन्य सांस्कृतिककर्मी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक का मंचन श्रध्देय गुप्ता व भानुप्रताप महर्षि ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन आर सी शर्मा ने किया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget