नयी दिल्ली - कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिसंबर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद जनवरी में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर राहुल के नाम पर मुहर लगेगी। अधिवेशन में नई कार्यसमिति के 12 सदस्यों का भी चुनाव होगा, अध्यक्ष चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है और इसे टाला नहीं जा सकता।
राहुल के नेतृत्व में पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव जीते भी हैं। इससे पहले, कांग्रेस के 23 नेताओं के नेतृत्व के खिलाफ मुखर व खुला पत्र लिखने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यसमिति की बैठक में पद छोड़ने की पेशकश की थी। काफी मान मनौव्वल के बाद वह अगले चुनाव तक अंतरिम अध्यक्ष पद संभालने को तैयार हुई थी। लिहाजा अब कोरोना नियमों में ढील मिलने के बाद पार्टी कार्यसमिति की बैठक बुलाकर उसमें फैसला लेना चाहती है।
पार्टी के भीतर एक बड़ा वर्ग राहुल गांधी का पक्षधर है, लेकिन एक महीने पहले बनी वर्तमान कार्यसमिति में वह नेता भी शामिल हैं जिन्होंने पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। ऐसे में कार्यसमिति की बैठक महत्वपूर्ण होगी। अगर राहुल गांधी चुनाव कराने के लिए कहते हैं तो कार्यसमिति चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.