Halloween Costume ideas 2015

एच.डी.एफ़.सी. बैंक का स्मार्टहब मर्चेंट सोल्युश्न्ज़ 20 मिलियन व्यापारियों और स्व-नियोजित पेशेवरों को टार्गेट



नूरुद्दीन अंसारी ० 

यह संपूर्ण मर्चेंट सोल्यूशन बैंक को अगले 3 वर्षों में भारत के महानगरों, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 20 लाख से अधिक छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों और डॉक्टरों, फार्मेसियों, सैलूनों और लौंड्री सर्विसेज़ जैसे पेशेवरों तक पहुँचने में सहायता करेगा।

मुंबई  : एच.डी.एफ़.सी. बैंक ने व्यापारियों के लिए भारत के पहले संपूर्ण बैंकिंग एवं भुगतान समाधान स्मार्टहब मर्चेंट सोल्युश्न्ज़ 3.0 के उद्घाटन की घोषणा की। यह अपनी तरह का पहला समाधान है जो व्यापारियों और स्व-नियोजित पेशेवरों को तुरंत एक चालू खाता (करंट अकाउंट) खोलने और इन-स्टोर, ऑनलाइन, और सफ़र करते समय भी भुगतान हासिल करने की आज़ादी देता है।

इस मर्चेंट सोल्यूशन को मुंबई में आयोजित की गई एक वर्चुअल इवेंट में श्री पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, मार्केटिंग और डिजिटल बैंकिंग, एच.डी.एफ़.सी. बैंक और श्री टी.आर. रामाचरण, ग्रुप कंट्री मेनेजर, इंडिया और साउथ एशिया, वीज़ा द्वारा लॉन्च किया गया।

व्यापारियों के लिए स्मार्टहब 3.0 सोल्यूशन ऐप आधारित, वेब आधारित और पी.ओ.एस डिवाइसों की एक रेंज जैसे कई रूपों में उपलब्ध होगा। यह संपूर्ण समाधान उनके बिज़नस में एक नई जान डालेगा। मिसाल के तौर पर यह खाते को डिजिटाइज़ करने, कलेक्शन रिमाइंडरों को चलाने, इन्वेंटरी प्रबंधन, बिलिंग सॉफ्टवेयर और व्यापारियों की बैंकिंग हिस्टरी के आधार पर उन्हें उधार देने जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

स्मार्टहब 3.0 को जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://hdfcbank.com/smarthub अधिक जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्मार्टहब 3.0 पर बनाई एक विडियो को देखें: https://youtu.be/r5Xtabl-sHo

तुरंत खाता खोलना और मर्चेंट सेटअप,इनमें से किसी भी भुगतान तरीके के माध्यम से पेमेंट हासिल करें: भारतक्यूआर कोड, आधार पे, यू.पी.आई., एस.एम.एस. पे, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, या कोई भी अन्य ऐप जैसे कि पेज़ैप, गूगल पे 9 भाषाओं में कस्टमर इंटरफ़ेस एस.एम.एस., ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से ग्राहकों के साथ प्रोडक्ट कैटेलॉग शेयर करें लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफरों को देखें या इनके लिए अप्लाई करें किसी भी स्थान से भुगतानों और बकाया राशि को देखने के लिए सिंगल डैशबोर्ड व्यू

सेगमेंट विशिष्ट वैल्यू एडेड सर्विसेज़ जैसे कि किराना व्यापारियों के लिए इन्वेंट्री प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों के लिए ई.एम.आई., और फार्मास्युटिकल व्यापारियों के लिए बिलिंग, इन्वेंट्री एवं रिमाइंडर्ज़ आदि। व्यापारी इस सोल्यूशन पर अपना खुद का कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम भी बना सकते हैं। वह अपने ग्राहकों के लिए अपने ‘डिस्काउंट और ऑफर’ भी चला सकते हैं।

“छोटे और मध्यम बिज़नस हमारी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। उनके लिए स्मार्टहब 3.0 का उद्घाटन करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है,” पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और मार्केटिंग ने कहा। “भारत में भुगतान के डिजिटल तरीकों को और बढ़ावा देने के लिए यह ज़रुरी है कि मर्चेंट नेटवर्क को सर्वश्रेष्ठ समाधान मुहैया करवाए जाएं। छोटे और मध्यम कारोबारों का डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपनाना डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बेहद ज़रुरी है। हमने 18 माह पहले यह सफ़र शुरू किया था और अपने मर्चेंट नेटवर्क से मिले फीडबैक के आधार पर हमने अपनी ऑफरिंग को बढ़ाया है। स्मार्टहब 3.0 एक संपूर्ण डिजिटल प्लेटफार्म समाधान है और हमें यकीन है कि यह एक व्यापारी या एक पेशेवर सर्विस की हर एक जरूरत को पूरा करेगा, फिर चाहे वह किसी महानगर में हो या किसी ग्रामीण क्षेत्र में।”

“हमें भारत में डिजिटल स्वीकृति को बढ़ावा देने के अपने सांझे उद्देश्य को पूरा करने के मार्ग पर एच.डी.एफ़.सी. बैंक के साथ हिस्सेदारी करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। स्मार्टहब 3.0 छोटे व्यापारियों और स्व-नियोजित पेशेवरों को एक आसान, सुविधाजनक और सुरक्षित समाधान के माध्यम से डिजिटल इकोसिस्टम से जुड़ने में सहायता करता है। यह यूज़र को कई तरीकों से भुगतान हासिल करने की आज़ादी देता है जैसे कि क्यूआर और हमारे नए लॉन्च किए गए टैप टू फ़ोन सोल्यूशन जो लाखों व्यापारियों को अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने और अपने बिज़नस का विकास करने में सहायता करते हैं,” टी.आर. रामाचरण, ग्रुप कंट्री मेनेजर, इंडिया एवं साउथ एशिया, वीज़ा ने कहा।

एच.डी.एफ़.सी. बैंक देश में उभर रहे व्यापारियों के लिए एक प्रमुख बैंक है। यह मर्चेंट लेवल पर कुल ट्रांजेक्शनों का वॉल्यूम्ज़ में 48% हिस्सा और यू.पी.आई. (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) के माध्यम से एक चौथाई हिस्सा प्रोसेस करती है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget