Halloween Costume ideas 2015

जैविक कृषि उत्पादों को ISCON द्वारा अपने सभी मंदिरों में हरी बोल के नाम से सप्लाई करने का निर्णय

० योगेश भट्ट ० 

मुंबई में ISCON द्वारा हरी बोल के नाम से रानीखेत में निर्मित दीर्घायु हिमालयन ऑर्गेनिक्स के जैविक कृषि उत्पादों का उदघाटन महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की गरिमामई उपस्थिति में किया गया । मुझे बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि उत्तराखंड के जैविक कृषि उत्पादों को ISCON द्वारा खरीद कर अपने सभी मंदिरों में हरी बोल के नाम से सप्लाई करने का निर्णय लिया है । 

उत्तराखंड के किसानो को मार्किट दिलाने का यह पुनीत कार्य महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा किया गया। मै अपने सभी किसान भाइयों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूं।इस अवसर पर इस्कॉन मुंबई में मुझे भी sustainable agriculture and organic farming पर बोलने का अवसर मिला।
 समरोह में ISCON के  ब्रजविलास दास प्रघु की, गोपाल कृष्णगोस्वामी महराज, गौरंगदास की,हरी बोल के CEO  यचनीत पुष्करना ,आशीष चौहान , अतुल पांडेय, टी सी उप्रेती जिन्होंने उत्तराखंड से पलायन रोकने तथा ग्रामीण अर्थव्यस्था पर अपना पक्ष रखा,के साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget