मणिपुर-ग्रुप सेंटर इम्फाल में आई भारी बारिश और तूफान ने भारी तबाही मचाई,इस तेज बारिश और आंधी की वजह से ग्रुप सेंटर के 37 बड़े पेड़ नष्ट हो गए हैं और पानी और बिजली की सप्लाई भी ठप पड़ गई । केंद्रीय विद्यालयों तथा घरों की छतें ,अस्पताल की दीवारें और मन्दिर के शौचालय को बुरी तरह से नुकसान हुआ है और सड़कें भी टूट गयीं हैं ।
मदन कुमार उप महानिदेशक,ग्रुप सेंटर ने पानी और बिजली की जल्दी सप्लाई के लिए विशेष अभियान चलाकर ठप हुई बिजली और पानी की सप्लाई को चालू करवाया और साथ ही निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह के तूफान और बारिश आने पर हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए ताकि जान माल के नुक्सान से बचा जा सके । इस तेज रफ्तार अभियान कार्यवाई से बन्द सड़कों को खोला गया और जनजीवन सुचारु रूप से चलने लगा ।।
एक टिप्पणी भेजें