Halloween Costume ideas 2015

यह बिहार की पत्रकारिता को सम्मान : किशोर

० योगेश भट्ट ० 

औरंगाबाद। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने महान कवियित्री, सुविख्यात लेखिका, पद्मविभूषण और पद्मभूषण सम्मान से अंलकृत महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर बिहार के जाने-माने पत्रकार, संपादक और लेखक कमल किशोर को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया है । किशोर को यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ,गुजरात प्रांत के एक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ वैभव श्रीवास्तव,जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद,वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उदय सहाय,नोएडा फिल्म सिटी के निदेशक संदीप मारवाह ,प्रख्यात पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र सिंह रावत एवं प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने संयुक्त रूप से प्रदान किया ।

नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सत्याग्रह मंडप में आयोजित एक भव्य समारोह में पुरस्कार ग्रहण के पश्चात  किशोर ने कहा कि उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मुझे महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान प्रदान किया जाना बिहार की पत्रकारिता को सम्मान है और इससे सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में खोजपरक पत्रकारिता कर रहे नई पीढ़ी के पत्रकारों को प्रेरणा मिलेगी । संभवतः बिहार के आंचलिक इलाके में लंबे अरसे से कार्यरत किसी पत्रकार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने का संभवत: यह दूसरा मौका है ।इसके पूर्व वर्ष 2002 में इंटरनेशनल मीडिया फाउंडेशन की ओर से श्री किशोर को नई दिल्ली में बिहार के सर्वश्रेष्ठ आंचलिक पत्रकार के रूप में केंद्रीय मंत्री , मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल रह चुके अर्जुन सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया था ।

लगभग तीन दशकों से भी ज्यादा समय से कमल किशोर बिहार के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित एवं पिछड़े इलाकों में पत्रकारिता कर रहे हैं । 1987 में इन्होंने दैनिक हलचल नाम से एक अखबार का प्रकाशन और संपादन शुरू किया जो 1990 में निबंधन के पश्चात नवबिहार टाइम्स के नाम से लगातार प्रकाशित हो रहा है और बिहार के प्रमुख समाचार पत्रों में इसने अपना स्थान बना लिया है । हमेशा जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए चर्चित रहे कमल किशोर प्रदीप, आर्यावर्त, पाटलिपुत्र टाइम्स, हिंदुस्तान, आज, दैनिक जागरण, समाचार एजेंसी हिंदुस्तान समाचार, यू एन आई ' वार्ता जैसे समाचार पत्रों और न्यूज़ एजेंसी से जुड़े रहे हैं । फिलहाल वे आकाशवाणी , दूरदर्शन और यूएनआई के संवाददाता भी हैं । श्री किशोर पत्रकारों से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारी भी हैं और समय-समय पर पत्रकारिता के हितों में सवाल भी उठाते रहे हैं ।

कमल किशोर को महादेवी वर्मा सम्मान मिलने पर बिहार के कई प्रबुद्ध लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर, पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ,जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों लेखकों पत्रकारों राजनीतिज्ञों अधिकारियों और समाजसेवियों ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए बधाई दी है ।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget