Halloween Costume ideas 2015

छात्राओं ओर महिलाओं के लिए लैंगिक समानता के मूल्यों और उनके सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शपथ ली


० संवाददाता द्वारा ०  

ग्वालियर = गोपाल किरन समाजसेवी संस्था व चाइल्ड राइट्स  ऑब्जरवेट्री  (CRO) मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बाल अधिकार फोरम (DCRF)  ग्वालियर, मध्य प्रदेश गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष व जिला  संयोजक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में विद्यालय प्राचार्य  राजीव वन्थरिया, प्रधान अध्यापक रविशंकर त्रिपाठी थी  सहित शिक्षक व विद्यार्थियों को संस्था द्वारा शपथ दिलवाई गई

 

जिसमें बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने, छात्राओं ओर महिलाओं के लिए लैंगिक समानता के मूल्यों और उनके सम्मान को बढ़ावा देने के लिए परिवार में एवं समुदाय में प्रोत्साहित करने, किसी भी प्रकार से बच्चों को हानि न पहुंचाने, बालक बालिका में समानता का व्यवहार, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, ओर स्वस्थता, बच्चों पर कोई हिंसा नही होने, किसी भी प्रकार का शोषण न होने, भूर्ण हत्या, बालविवाह, चाइल्ड पोर्नोग्राफी न होने बाल श्रमिक न होने देने, सम्पूर्ण बाल अधिकारों के लिए लड़ने , रोक लगाने, पाये गए कृत्यों का विरोध करने हेतु हम संकल्पित रहेंगे जैसी शपथ लिए जाने इस कार्य को शिक्षिकाओं द्वारा करवाये जाने पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहा सभी छात्र - छात्राओं ने भी धन्यवाद दिया, 

 इसमे लक्ष्मीकांत राठौर, प्रधान अध्यापक, महारानी लक्षमीबाई मा. विद्यालय, मुरार, शैलेश वर्मा, अंजना गुप्ता, संगीता  सिसोदिया, वंदना सिसोदिया भी शामिल रही। श्रीमती मयूरी चतुर्वेदी, सुरभी ने कार्यक्रम के आयोजन मैं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई आवर   सभी के प्रयास आभार व्यक्त किया अंत मे विराम देते  हुये  (DCRF) के सदस्यों व जहाँआरा ने भी सभी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा शा. मा. विद्यालय शास्त्री नगर, फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल बहोड़ापुर, आदि स्थान पर किया । स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि कराई गई ।  जहां बच्चों के ग्रुप को ओर मजबूत बनाया गया और शपथ व संकल्प कराया गया व एक्शन प्लान बनाया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget