Halloween Costume ideas 2015

एसईआईएस अधिसूचना से सेवा क्षेत्र को बड़ी राहत-डॉ. ए शक्तिवेल


० आशा पटेल ० 

जयपुर - एसईआईएस अधिसूचना का स्वागत करते हुए फियो अध्यक्ष डॉ. ए शक्तिवेल ने वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री को सेवा निर्यातकों को अत्यंत आवश्यक राहत प्रदान करने पर धन्यवाद दिया। यह अधिसूचना सेवा निर्यातकों की तरलतता की समस्या को सरल बनाएगी तथा विशेष रूप से यात्रा, पर्यटन तथा आतिथ्य सेक्टर को लाभ पहुंचेगा जो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।


ऐसे दावों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है जिससे अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि एसईआईएस लाभ प्राप्ति के बाद दिए जाते हैं और 31 मार्च, 2020 तक प्रभावी सेवा निर्यातों के लिए पहले इसे प्राप्त किया जा चुका है। जहां तक प्रत्येक आईईसी धारक के लिए पांच करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा का संबंध है तो हम इस मुद्वे को सरकार के सामने उठाएंगे क्योंकि कोविड के दौरान सेवा क्षेत्र भी काफी प्रभावित हुआ है और इसे कुछ अधिक लाभ दिए जाने की आवश्यकता है। चूंकि सेवा क्षेत्रों को अब 2018-19 तथा 2019-20 दोनों के लिए एसईआईएस के लिए योग्य बना दिया गया है, अब स्क्रिप के प्रवाह के कारण उनके ऋण बोझ में कमी आएगी।

फियो अध्यक्ष ने महामारी की वजह से हुए आपूर्ति पक्ष व्यवधान के कारण अग्रिम अथोराइजेशन तथा ईपीसीजी के लिए निर्यात दायित्व अवधि को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाने के लिए भी सरकार को धन्यवाद दिया। यह विस्तार उन सभी लोगों की सहायता करेगा जो स्थानीय लॉकडाउन के कारण या कंटेनर की कमी या माल भाड़े में अत्यधिक वृद्धि या निर्यात गंतव्यों में लॉकडाउन के कारण अपने निर्यात दायित्व को पूरा नहीं कर सके थे। इससे अतिरिक्त, निर्यातों के सृजन में भी सहायता मिलेगी जिससे रोजगार सृजन तथा अर्थव्यवस्था के सहायक लाभों के अतिरिक्त 400 बिलियन डॉलर की निर्यात की ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल करने में देश को मदद मिलेगी।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

disqus
facebook
blogger

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget