० नूरुद्दीन अंसारी ०
गाजियाबाद : वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल, गाजियाबाद (मणिपाल हॉस्पीटल्स की एक इकाई) ने गाजियाबाद के निवासी और पेंशनर क्लब के सदस्यों के लिए मुफ्त कार्डियैक कैम्प का आयोजन किया। कार्डियैक कैम्प में जो निशुल्क हेल्थकेयर सेवा दी जाएगी उसके तहत कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल, गाजियाबाद में मरीजों की लंबाई, वजन और बीएमआई जांच के साथ रैंडम ब्लड शुगर (आरबीएस), बीपी, ईसीजी जांच की गई और कार्डियोलॉजिस्ट तथा रेजीडेंट डॉक्टर्स द्वारा मुफ्त कार्डियैक कंसलटेशन भी किया गया।
इस कार्डियैक कैम्प का लक्ष्य गाजियाबाद के निवासी और पेंशनर्स क्लब के सदस्यों को हृदय की नियमित जांच करवाते रहने के लिए प्रेरित करना था ताकि उनमें जागरूकता पैदा की जा सके कि कार्डियोवस्कुलर बीमारियों को कैसे रोका जा सकता है। असल में, युवा आबादी में हार्ट डिजीज के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को यह भी बताने की जरूरत है कि अस्वास्थ्यकर जीवनशैली, आहार, तनाव और व्यायाम की कमी जैसे कारण हृदय की समस्या को और बढ़ा रहे हैं। यही नहीं, प्रदूषण के कारण धमनियां मोटी हो जाती हैं और खून के प्रवाह व आपूर्ति के लिहाज से संकरी हो जाती हैं। इससे हृदय में खून की आपूर्ति प्रभावित होती है।
इस कैम्प की महत्वता के बारे में बताते हुए कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल गाजियाबाद के कंसलटैंट कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कहा, “इस शिवार में ग़ज़िआबाद के 80 से अधिक निवासी एवं पेंशनर्स क्लब के सदस्य ने हिस्सा लिया। हृदय की बीमारी के उपचार में रोकथाम और जल्दी पता लगना बहुत महत्वपूर्ण है। नवीनतम अध्ययन और आज उपलब्ध टेक्नालॉजिज ने पहले के मुकाबले बीमारी का सही पता लगाने के रास्ते खोल दिए हैं। कार्डियैक कैम्प के आयोजन से जनता की भागीदारी, जुड़ाव और जागरूकता बढ़ाने में सहायता मिलती है। ऐसे कैम्प में निवासियों की सक्रिय भागीदारी स्वास्थ्य की नियमित जांच के महत्व के प्रति जनता की जागरूकता बढ़ाने में योगदान करती है।”
कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल्स, गाजियाबाद कार्डियोलॉजी और कार्डियो थोरैकिक सर्जरी के उपचार और प्रक्रिया की विस्तृत रेंज की पेशकश करती है। अस्पताल का ट्रैक रिकार्ड हर तरह की वलवुलर हार्ट गड़बड़ी के लिए सबसे जटिल कॉरोनरी एंजियोप्लास्टी, रेडियल एंजियोप्लास्टी और पीटीसीए, आईसीडी तथा पेसमेकर लगाने और बाईपास सर्जरी करने का है।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.