जयपुर । टैक्स प्रोफेशनल एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय क्रिकेट लीग का आयोजन कोडाई स्पोर्ट्स अकैडमी, जयपुर में जुलाई 24 व 25, 2021 को किया जा रहा है । कार्यक्रम की शुभारंभ इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के रीजनल काउंसिल सदस्य सीए सचिन कुमार जैन, सैनिरो बिजनेस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के प्रमोटर सीए अश्विनी मुंदड़ा व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस लीग के आयोजक सीए अंकित कुमार जैन व सीए अनूप राटा ने बताया कि इस लीग में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें सीए, सीएस व सीएमए के सदस्यों ने व विद्यार्थियों ने भाग लिया । बेस्ट टीम के आधार पर इस लीग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच जुलाई 25, 2021 को आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के प्रायोजक सैनिरो बिजनेस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, दी वाच फैक्ट्री, राजपूताना हॉस्पिटल तथा मोटीवेट जिम ने सभी प्रतिभागियों तथा आगंतुकों को डिस्काउंट कूपन वितरित किए । इसके अलावा सीए, सीएस व सीएमए इंस्टीट्यूट के गणमान्य पदाधिकारियों ने आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
एक टिप्पणी भेजें