जयपुर - राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी के संरक्षक, समाज के गौरव एवं वयोवृद्ध तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा के 92 वें जन्मदिन पर सम्मान समारोह के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भव्य आयोजन किया जावेगा।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन 'कोटखावदा' ने बताया कि राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के जवाहर नगर - मालवीय नगर सम्भाग (जोन 2) के तत्वावधान में 25 जुलाई को होने वाले इस आयोजन में जोन अध्यक्ष महेन्द्र बख्शी, महामंत्री राकेश गोदिका एवं संयोजक के रूप में अजय गोधा भूमिका निभाएंगे।
राजस्थान जैन युवा महासभा जोन 2 के अध्यक्ष महेन्द्र बख्शी एवं महामंत्री राकेश गोदिका ने बताया कि इस मौके पर युवा महासभा एवं समाज की ओर से श्री छाबड़ा का अभिनन्दन एवं सम्मान किया जावेगा। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण के लिए फलों तथा औषधियों के छायादार 108 पौधे रोपे जाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया जावेगा। इस मौके पर चावल पर सूक्ष्म लेखन करने में सिद्ध हस्त कलाकार निरु छाबडा के कला के क्षेत्र में 42 वर्ष पूरे होने पर युवा महासभा की ओर से अभिनन्दन किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक व विश्व शांति व समृद्धि के लिए शांतिधारा की जावेगी। इस मौके पर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए समाजश्रेष्ठी एवं गणमान्य लोग शामिल होगें।
एक टिप्पणी भेजें