जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन के लिए शुरू की गई चिरंजीवी योजना के तहत निम्स हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। योजना के तहत मरीजों के उपचार के दौरान किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ. बलवीर सिंह तौमर ने बताया कि सरकार की इस योजना के कारण रोगियों का कैशलेस उपचार होने से उन्हे राहत मिल रही है और उन्हे इलाज के लिए पैसों का जुगाड़ करने जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा।
निम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अस्पताल में आने वाले हड्डियों से जुड़ी बीमरियों के रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। विगत दिनों ही हॉस्पिटल में करीब 15 मरीजों के हड्डी रोगों का निःशुल्क उपचार किया गया है। हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. विनय सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में 30 वर्ष से 75 वर्ष की आयु तक के रोगी जो की राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए थे उनका चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया गया। इन सब रोगियों में किसी का हॉफ रिप्लेसमेंट किया तो किसी की पुरानी हाथ पांव की विकृती को दूर किया व किसी के फ्रेक्चर को सही किया।
डॉ. विनय ने बताया कि कुछ मरीज जो की चिरंजीवी योजना में कवर नहीं थे और उनकी आर्थिक स्थिति कमजारे थी उनका उपचार भी मात्र इम्प्लांट व दवाओं का शुल्क लेकर किया गया जिससे उन्हे राहत मिली। इस अवसर पर भरतपुर से आई मरीज श्रीमति लाछी बानो ने कहा कि निम्स हॉस्पिटल के कारण आज मुझे दर्द भरे जीवन से मुक्ति मिली है, इसके लिए मैं डॉ. बलवीर सिंह तौमर, डॉ. पंकज सिंह व डॉ. विनय का आभार व्यक्त करती हॅू।
इस अवसर पर सभी मरीजों ने डॉ. विनय व उनकी टीम के साथ फोटो सेशन करवाकर खुशी प्रकट की
इस अवसर पर सभी मरीजों ने डॉ. विनय व उनकी टीम के साथ फोटो सेशन करवाकर खुशी प्रकट की
एक टिप्पणी भेजें