नयी दिल्ली - दिल्ली कैंट एसीपी ऑफिस में *डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी के द्वारा ईद उल फितर से पहले मस्जिद ईदगाह के इमामों और ज़िम्मेदार हज़रात के साथ स्पेशल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर *एसीपी दिलीप सिंह , एसएचओ थाना सागरपुर के बी झा, एसएचओ थाना पालम पार्श्वनाथ , एसएचओ दिल्ली कैंट तथा
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइजरी सदस्य इरफान राही, हाजी रिजवान, अनीस सैफी, मौलाना आसिम कासमी मौलाना गुलाम रसूल, रियाज अंसारी ,मकसूद खान, हाजी नूर मोहम्मद,कारी अन्सार, इस्लामुद्दीन मोहम्मद अजहर ,मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।* डीसीपी साउथ वेस्ट ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की और साथ ही भरोसा दिलाया कि ईद की नमाज से संबंधित आपको दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी
उन्होंने मस्जिद की कमेटियों की तैयारियों का जायज़ा भी लिया एसीपी दिलीप सिंह इससे पूर्व में भी ईद उल फितर से संबंधित अमन भाईचारा सद्भाव को लेकर के अमन कमेटी की मीटिंग कर चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें