Halloween Costume ideas 2015

आने वाले दिनों में इस शिक्षण संस्थान से दाउदनगर का नाम होगा रोशन


० योगेश भट्ट ० 

दाउदनगर (औरंगाबाद)। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) रह चुके वरिष्ठ अधिकारी सुशील कुमार ने कहा है कि शिक्षा सर्वांगीण विकास के लिए सबसे सशक्त और बेहतर माध्यम है।  कुमार ने यहां विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चौथी शाखा किड्स वर्ल्ड का उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज, राज्य और राष्ट्र को विकसित श्रेणी में लाने के लिए शिक्षा पर विश्ोष जोर देना होगा। 

उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र आगे बढ़ा है तो उसमें शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बासा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दाउदनगर में आधुनिक तकनीक तथा प्रणाली से सुसज्जित किड्स वर्ल्ड विद्यालय की स्थापना कर विद्या निकेतन ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है और आने वाले दिनों में यहां के लोगों को इसका सकारात्मक-रचनात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के उप सचिव सुमीत कुमार ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को श्ौक्षणिक तथा तकनीकी रूप से मजबूत एवं जानकर बनाने के लिए विद्या निकेतन ग्रुप की ओर से की गयी पहल सराहनीय है और अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए अनुकरणीय भी है। 

उन्होंने कहा कि किड्स वर्ल्ड में नन्हें-मुन्ने बच्चों की खेल- खेल में पढ़ाई की ऐसी बेहतर तथा मनोरंजक व्यवस्था की गयी है कि किसी भी बच्चे पर कोई मानसिक दबाब नहीं पड़ेगा और न वह ऊबेगा। श्री कुमार ने ऐसे सद्प्रयास के लिए संस्थान के चेयरमैन सुरेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द प्रकाश, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विद्यासागर की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि 44 वर्षों में इस संस्थान ने एक मानक तय किया है। नवबिहार टाइम्स के सम्पादक कमल किशोर ने कहा कि विद्या निकेतन पूरे जिले का न केवल प्रथम निजी विद्यालय है बल्कि शिक्षा, अनुशासन और बेहतर प्रबंध के मामले में भी प्रथम स्थान पर है। उन्होंने दाउदनगर अनुमंडल में इतना बेहतर शिक्षण संस्थान के लिए विद्यालय प्रबंधन तथा सीइओ आनन्द प्रकाश को खास तौर पर बधाई दी।

 किशोर ने 1942 की अगस्त क्रांति में शहीद जगतपति कुमार की स्मृति में भखरुआ मोड़ का नामकरण जगतपति चौक करने पर जोर दिया और कहा कि ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक रूप से समृद्ध दाउदनगर को राष्ट्रीय मानचित्र पर सुस्थापित करने के लिए सरकारी स्तर पर दाउदनगर महोत्सव के आयोजन के लिए पहल की मांग की। दाउदनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि विद्या सबसे बड़ा धन और बल भी है। कार्यक्रम को बारून नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर के सिंह, वैश्य चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष ई. सुन्दर साहू ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग, मनोरंजक तथा राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। आरंभ में आगतों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता तथा सीइओ आनन्द प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अश्विनी कुमार तिवारी, प्रिंस सिंह, चिटू मिश्र भी उपस्थित थे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget