Halloween Costume ideas 2015

आईआईटी हैदराबाद ने सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए इनोवेशन केंद्र शुरू किया

 योगेश भट्ट ० 

हैदराबाद -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी हैदराबाद (आईआईटीएच) एवं भारत में सबसे बड़े कार निर्माता की पैरेंट कंपनी, सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी), जापान ने सुज़ुकी इनोवेशन केंद्र (एसआईसी) शुरू करने के लिए एक 3 वर्षीय समझौता किया है। इसका उद्देश्य ‘‘भारत एवं जापान के लिए इनोवेशन का निर्माण’’ करना है। इस समझौते के तहत इन दोनों संगठनों को ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच मिलेगा।

एसआईसी का संचालन उद्योग, शिक्षा जगत एवं स्टार्टअप्स के बीच इनोवेशन के एक खुले मंच के रूप में होगा। यह केंद्र कौशल विकास एवं भारत व जापान के बीच मानव संसाधन के आदान-प्रदान में भी सहयोग करेगा।एसआईसी आईआईटी-हैदराबाद की एक बड़ी उपलब्धि है, जो भारत-जापान के बीच संबंध को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अभियान के तहत, आईआईटीएच ने टेक्नॉलॉजी रिसर्च पार्क में स्थित इस केंद्र को आवश्यक सहायता प्रदान की है।  इस अभियान के बारे में प्रो. बी एस मूर्ति, डायरेक्टर, आईआईटीएच ने कहा, ‘‘यह पिछले कई सालों में सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन और आईआईटीएच के बीच सफल संबंधों का परिणाम है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत व जापान के समाज के समावेशी मूल्य का निर्माण करना है। आईआईटीएच सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन एवं अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर काम करेगा और टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन के सामंजस्यपूर्ण संगम को सर्वोपरि रखते हुए भारत एवं जापान में मोबिलिटी के दायरे से बढ़कर व्यापक चुनौतियों को भी संबोधित करेगा। यह केंद्र हमारे कैंपस में बनकर निकलने वाले नेतृत्वकर्ताओं का प्रमाण है। इस अभियान का नेतृत्व आईआईटीएच के युवा एवं डाइनैमिक एलुमनी, विपुल नाथ जिंदल एवं प्रत्यूषा थम्मीनेनी ने किया है।’’ सुज़ुकी इनोवेशन सेंटर की विस्तृत गतिविधियां इस साल की दूसरी तिमाही में सार्वजनिक रूप से लॉन्च की जाएंगी।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget