० योगेश भट्ट ०
नोएडा। कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने अपने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान सेक्टर-33, छलेरा गांव और सदरपुर कालोनी में लोगों से मुलाकात कर आने वाली 10 फरवरी को हाथ के पंजे पर मुहर लगाने की अपील की।सेक्टर-33 में लोगों से मुलाकात और बातचीत में उन्होंने कहा कि अब महिलाएं राजनिति में पहले से अधिक मजबूती से लड़ रही है और आनेवाले समय में महिलाएं इस समाज को बदलने में एक निर्णायक भूमिका निभाएंगी। प्रचार अभियान में उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में वीआईपी भगाओ लोकल लाओ। उन्होंने कहा कि नोएडा की जनता ने पिछली बार भाजपा के प्रत्याशी को जिताया था मगर बदले में जनता को सिर्फ ठगा गया।
अभी भी तमाम ऐसे क्षेत्र है जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है और लोग परेशान है। इसीलिए अब नोएडा के सभी मतदाता वीआईपी विधायक के बदले एक ऐसा प्रतिनिधि चाहते जो हमेशा उनके मुद्दों के समाधान के लिए उनके बीच मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस नेता और पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने भी नोएडा के ग्राम बसई, कनावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए घर-घर जाकर वोट की अपील की।: जनसम्पर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक नोएडा के ग्राम छलेरा और सदरपुर में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया और जनता की तमाम परेशानियों पर चर्चा की और जनता को आश्वस्त किया की चुनाव जीतने के बाद सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा|
एक टिप्पणी भेजें