इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि शौर्य दिवस के अवसर पर इंद्रप्रस्थ नई दिल्ली से 20-50 विशेष वाहनों से लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्मस्थली के लिए प्रस्थान कर जायेगा। विशेष वाहनों से लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्मस्थली पर प्रस्थान करनेवाले राष्ट्रसेवकों को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उडी़सा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र का आतिथ्य स्वीकार करते हुए अपने सभी 5000 राष्ट्रवादियों व धर्मवादियों के साथ गुजरात का आतिथ्य स्वीकार करते हुए लौहपुरुष की जन्मस्थली को 15 दिसंबर 2021 को नमन करते हुए 22 दिसंबर 2021 को गुजरात से "वंदेमातरम अखंड मशाल" लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगा तथा 25 दिसंबर 2021 को भारत रत्न युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य को राष्ट्र ध्वज व धर्म ध्वज के साथ वंदेमातरम अखंड मशाल समर्पित किया जाएगा।
तत्पश्चात अगस्त क्रांति 2021: हिंदू महापंचायत के निमित्त तीन सुत्रीय मांगों की सम्पुर्ति हेतु अगमी रणनीति का खुलासा किया जाएगा। अतः सभी समूहों एवं राष्ट्र योद्धाओं के माध्यम से आह्वान किया जाता है कि उपरोक्त अखंड राष्ट्र भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होने के लिए लौहषुरुष सरदार पटेल की जन्मस्थली को नमन करने हेतु रेलमार्ग से आवागमन करनेवाले प्रति राष्ट्र सेवक/ सेविका को ₹ 2150/- सहयोग राशि देय करना होगा ( इसमें आवागमन एवं भोजन व विश्राम सम्मिलित हैं) तथा विशेष वाहन से प्रस्थान करनेवाले प्रति विशेष वाहन ₹ 250,000/- सहयोग राशि देय करना होगा ( इसमें आवागमन एवं भोजन व विश्राम सम्मिलित हैं ।
एक टिप्पणी भेजें