Halloween Costume ideas 2015

सिटी पैलेस में हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन राजस्थानी संस्कृति के रंगारंग लोकगीतों पर झूमे दर्शक

० आशा पटेल ० 

जयपुर । नगर निगम हैरिटेज की ओर से जयपुर स्थापना समारोह के तहत राजस्थानी संस्कृति के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सिटी पैलेस में हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीतों पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। सिटी पैलेस में आयोजित हैरिटेज सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने केसरिया बालम, ब्रज की होली, कालबेलिया नृत्य घूमर नृत्य, भवाई, बंजारा-बंजारी और चरी नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का आगाज नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर, आयुक्त अवधेश मीना, उप महापौर  मोहम्मद असलम फारुकी और अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। गौरव लोककला संरक्षण संस्थान के कलाकारों ने -तेरी जय जय हो गणेश- प्रस्तुत कर गणेश वंदना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने मांड गायन प्रस्तुत कर-केसरिया बालम पधारो म्हारे देश- प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने -और रंग दे, म्हाने और रंग दे- प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने -बंजारा बंजारी- में चम चम चुनरी और होलिया में उड़े ये गुलाल प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन मीन शर्मा ने किया। सांस्कृतिक संध्या के अंत में सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीना, अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान, विभिन्न जोन के उपायुक्त सहित अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget