Halloween Costume ideas 2015

11 देशों से आये प्रतिनिधि देश-विदेश की 28 हस्तियों को मिला भारत गौरव अवार्ड

 
० आशा पटेल ० 

जयपुर । दुबई में ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ आयोजित हुआ। जिसमें देश विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ द्वारा यह अवार्ड समारोह वर्ष 2012 से अनवरत जारी है। इस अवार्ड समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, पेरिस, मलेशिया, दुबई सहित कई देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ यूएई, एडमिनिस्टर ऑफिसर ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन ट्रेड एट इकोनॉमिक डेवलपमेंट इन दुबई के शेख अवाद मोहम्मद मुजरीन ने कहा कि भारतीयों ने पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है। जब भारत को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से दुबई की होटल अटलांटिस में भव्य समारोह में कहे।

इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुबई के एचएच शेख जूमा बीन मक्तूम अल मक्तूम के सीईओ एंव सीनियर एडवाइजर श्री मोहम्मद अल बन्ना, इटली के राॅयल फैमली मेम्बर व फैशन आइकन टू द वर्ल्ड कंट्री ऐलेना फेलिक डे बक्सी, अबू धाबी बैंक के हेड ऑफ कैश फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मोहमेद अल अली, गिविंग बैक फाउण्डेशन की सीईओ एवं फाउण्डर श्रीमती मीरा गांधी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा है कि हमें तय करना है कि हम अपने देश की माटी से इस प्रकार जुड़े रहें की हमारा अपनापन और भारतीयता लगातार आगे बढे। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा है कि संस्कृति का ये 8वां आयोजन है और संस्कृति ने जयपुर मैराथन और सामाजिक जन आंदोलन और सामाजिक संचेतना का जो कार्य हाथ में ले रखा है वो अनवृत इसी प्रकार आगे बढ़ता रहेगा। मिश्रा ने कहा कि दुबई में आकर यह सम्मान समारोह आयोजित करना हम सबके लिये गौरव की बात है। जिन विभूतियों को आज भारत गौरव अवार्ड मिला है मै उनसे यही विनती करता हूं कि वह देश के विकास के लिए युवाओं को आगे लायें।

इस अवसर पर मिश्रा ने बताया कि अब तक पूर्व के वर्षों में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, फिल्म स्टार मनोज कुमार, नोबेल प्राइज विजेता कैलाश सत्यार्थी, विश्व की सबसे प्रभावशाली महिला इन्दिरा नूई, जैन संत पुलक सागर, लोकेश मुनि, प्रसन्न सागर, मेजर ध्यानचंद, जी-मेल के आविष्कार षिवा अय्यादुराई, निरजा भेनोत सहित लगभग 200 अप्रवासी भारतीयों को पिछले 8 वर्षों में सम्मानित किया जा चुका है।समारोह के मुख्य व्यक्ता प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी कहा कि अब भारतीय पूरे विश्व में अपनी धाक जमा रहे है। अब जब हम दुबई में अपने तिरंगे के नीचे खड़े होकर के सम्मानित होते है तो निश्चित रूप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीपीआर राजस्थान में असिस्टेंट डायरेक्टर गोविन्द पारीक ने सम्बोधित करते हुये कहा की इस भारत गौरव अवार्ड समारोह के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाया गया है जिन्होंने की पूरे विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बनाकर देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने संस्कृति युवा संस्था की गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही भारत गौरव अवार्डीज को बधाई भी दी।

इस अवसर पर प्रमुख जैन संत परमपूज्य 108 श्री विराग सागर महाराज (भारत), प्रसिद्ध संगीतकार पद्म भूषण पं. विश्वमोहन भट्ट, पद्मश्री श्री रामकिशोर छीपा, अक्षय पात्र फाउण्डेशन के चेयरमैन पद्मश्री मधु पंडित दास (भारत), दुबई से रिजवान साजन, नवीन शर्मा,  विजय समयानी,  राजेश भीमसरिया, दुबई में स्वामीनारायण संस्था के डायरेक्टर  ब्रहमविहारी स्वामी, जैन साध्वी गणनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी, डच बैंक के सीईओ साकेत मिश्रा, प्रसिद्ध व्यवसायी सुब्रात्रो शाह, पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे ग्रीन मैन ऑफ इण्डिया  विरल देसाई, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमेन अनूप बरतरिया, राज योगा सेंटर दुबई की डायरेक्टर सिस्टर ज्योति, निर्भया की मां श्रीमती आशा देवी, 

मलेशिया से डॉ. अमेया अशोक हसमानीस, इण्डो न्यूजीलैंड सोसायटी के चेयरमैन सुनील कौशल (न्यूजीलैंड), सारंगी वादक उस्ताद इकराम खान कलावंत, वुमेन एंटरप्रेन्योर एण्ड ग्लोबल आईकन मासूम मीनावाला (पेरिस), यूएई में अकेले बने गुरूद्वारा के संस्थापक डाॅ. सुरेंद्र सिंह कंधारी, शारजाह में फंसे 168 भारतीयों को देश वापसी करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं सोशल वर्कर जितेन्द्र मतलानी (दुबई), इंडियन एक्ट्रेस, नेट फ्लेक्स फैन श्रीमती सिमा तापरिया, एंटरप्रेन्योर एवं पोलो प्लेयर अश्विनी कुमार शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर पद्मश्री गौर गोपालदास को ‘‘भारत गौरव’’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर यूएई में हाईएस्ट सिटीजन अवार्ड विजेता पेपर बैग बाॅय के नाम से प्रसिद्ध श्री अब्दुल मुकीत को युवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाडी श्री शुभम टेलर को स्पोर्ट्स अवार्ड, से सम्मानित किया जायेगा ।इस अवसर पर सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व शाल देकर प्रतिभाओं को ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्कृति युवा संस्था के सचिव सुनील कुमार जैन, श्री बी.के. पारीक, श्री सुरेन्द्र वर्मा, श्रीमती नम्रता जैन, श्री अजय बंसल, अनिल जैन, राकेश जैन ने किया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget