अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए आलकमान द्वारा एक बेहद ही ऊर्जावान टीम प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे साथियों ने मंत्री पद छोडक़र संगठन में काम करने का जो जज्बा दिखाया वह निश्चित रूप से अनुकरणीय है, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर आम जनता की सेवा करने का बीड़ा उठाते हैं यही कांग्रेस की पहचान है।
जयपुर । राजस्थान सरकार में नवनियुक्त मंत्रिमण्डल सदस्यों का आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तथा नवनियुक्त मंत्रीगणों को तिलक लगकार शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त मंत्रीगणों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन की सलाह पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गॉंधी जी ने राजस्थान के विकास हेतु सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले ऊर्जावान सदस्यों को नई जिम्मेदारी दी है जो राजस्थान के विकास में अहम भूमिका निभायेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एवं नेताओं ने जो चुनौतियां सामने आई उनका डटकर सामना किया और इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान की जनता का हमें प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, जमानत जप्त हो गई है और कांग्रेस पार्टी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री हमेशा कार्यकर्ताओं के मध्य रहकर काम करेंगे तथा आलाकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिस प्रकार मिलजुलकर कार्य कर रहे हैं उसी के चलते हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुन: बनायेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एवं नेताओं ने जो चुनौतियां सामने आई उनका डटकर सामना किया और इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान की जनता का हमें प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, जमानत जप्त हो गई है और कांग्रेस पार्टी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री हमेशा कार्यकर्ताओं के मध्य रहकर काम करेंगे तथा आलाकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिस प्रकार मिलजुलकर कार्य कर रहे हैं उसी के चलते हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुन: बनायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें