० संवाददाता द्वारा ०
भोपाल -हेमंत फाउंडेशन द्वारा आयोजित वर्ष 2021 का हेमंत स्मृति कविता सम्मान समकालीन युवा कवि अम्बर पांडेय को उनके कविता संग्रह ( प्रकाशक वाणी प्रकाशन)" कोलाहल की कविताएँ " के लिए दिया जाना तय हुआ है ।पुरस्कार 30 जनवरी 2022 को आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी के अनुसार "अंबर पांडेय के यहाँ जातीय स्मृति जिस तरह सक्रिय और पुनराविष्कृत है वह आज की युवा कविता में बहुत विरल है। अंबत की कविताएं भाषा में नई अन्तर्ध्वनियाँ विन्यस्त करती है।"हेमंत फाउंडेशन की संस्थापक सचिव प्रमिला वर्मा के अनुसार इस संग्रह की गूंज लम्बे समय तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहेगी। उनकी सभी कविताओं ने हमें बांधा है। हेमंत फाउंडेशन पिछले 20 वर्षों से साहित्य में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है । 20 वाँ "हेमंत स्मृति कविता सम्मान" के लिए अम्बर पांडेय जी को बधाई।
एक टिप्पणी भेजें