० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर ललित कला अकैडमी एवं कमल आर्ट गैलरी की ओर से कलाकार पवन वर्मा शाहीन के द्वारा बनाए भारत माता एवं भारत के नायक विषय पर पोट्रेट प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकैडमी दिल्ली में किया गया जिसका उद्घाटन मीनाक्षी लेखी, सांस्कृतिक एवं विदेश राज्य मंत्री भारत सरकार ने किया
इस अवसर पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार की ओर से उन गुमनाम अमर शहीदों को भी याद किया जा रहा है जिनका अति महत्वपूर्ण योगदान देश को आजाद कराने में रहा कमल आर्ट गैलरी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कमल चिब ने बताया की इस प्रदर्शनी में देश के महापुरुषों के बनाए गए तेल चित्रों को प्रदर्शित किया गया है इस तरीके की प्रदर्शनी देश में दूसरी बार आयोजित की गई है प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों में देश भक्ति का संदेश देने का प्रयास किया गया है
कलाकार पवन वर्मा शाहीन ने बताया कि इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए मैं कमल आर्ट गैलरी के संस्थापक कमल चिब का शुक्रिया अदा करता हूं देश के महापुरुषों का पोट्रेट बनाना और दिल्ली में दूसरी बार प्रदर्शित करना मे रे लिए गौरव की बात है इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कई गणमान्य नेताओं और कला प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
एक टिप्पणी भेजें